Crime News : फिरौती के लिए शादीशुदा महिला का अपहरण
पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
रांची. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बड़झोपड़ी निवासी शादीशुदा महिला सीमा कच्छप का फिरौती के लिए अपहरण का मामला सामने आया है. मामले में सीमा कच्छप की मां बिरसी देवी की शिकायत पर जगन्नाथपुर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अपहरण का आरोप कीर्तिस लोहरा, कृष्णा लोहरा, कुलदीप लोहरा, अभय लोहरा और मुन्नी रजवार पर है. बिरसी देवी के अनुसार सीमा कच्छप 27 जनवरी को सहेली मुन्नी रजवार के पास गयी थी. इसके बाद घर नहीं लौटी. पूछताछ करने पर मुन्नी रजवार ने कुछ नहीं बताया. लेकिन दबाव देने पर उसने सीमा को ले जाने की बात स्वीकार कर ली. बिरसी देवी के अनुसार आरोपियों ने पहले भी सीमा का अपहरण किया था. तब 50 हजार फिरौती लेने के बाद उसे लोहरदगा स्टेशन के पास छोड़ दिया था. कीर्तिस, सीमा का फुफेरा भाई है. उसने फिरौती के रूप में दो लाख रुपये की मांग की थी. बाकी पैसा देने से इंकार करने पर उसने बेटी का अपहरण कर लिया.
गोस्सनर कॉलेज के छात्र से नकद व मोबाइल की लूट
रांची. गोस्सनर कॉलेज के छात्र खूंटी के रनिया निवासी नितिन हेंब्रम से तीन अज्ञात लोगों ने तीन हजार रुपये, मोबाइल, एटीएम कार्ड और जैकेट लूट लिया. नितिन की शिकायत पर चुटिया थाना की पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. नितिन के अनुसार वह मित्र प्रीतम के साथ गोसाइटोली में किराये के मकान में रहता है. वह अपने एक अन्य दोस्त अंकुश के साथ स्टेशन रोड नाश्ता करने जा रहा था. इसी दौरान बाइक पर सवार तीन लोगों ने घटना को अंजाम दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है