बरियातू में पत्थर से कूच कर युवक की हत्या, शव की नहीं हो सकी है पहचान

बरियातू के रिम्स कॉलोनी के पीछे स्थित शंकर नगर कब्रिस्तान के पास एक अज्ञात युवक (30 वर्ष) की हत्या पत्थर से कूचकर कर दी गयी. बरियातू पुलिस को मंगलवार रात 9:30 बजे इसकी सूचना मिली. सूचना मिलते ही सदर डीएसपी दीपक पांडेय, बरियातू थाना प्रभारी सपन महथा पहुंचे और घटना की जांच की.

By AmleshNandan Sinha | April 28, 2020 10:41 PM

रांची : बरियातू के रिम्स कॉलोनी के पीछे स्थित शंकर नगर कब्रिस्तान के पास एक अज्ञात युवक (30 वर्ष) की हत्या पत्थर से कूचकर कर दी गयी. बरियातू पुलिस को मंगलवार रात 9:30 बजे इसकी सूचना मिली. सूचना मिलते ही सदर डीएसपी दीपक पांडेय, बरियातू थाना प्रभारी सपन महथा पहुंचे और घटना की जांच की.

Also Read: रांची के हिंदपीढ़ी से 2 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, झारखंड में संक्रमितों की संख्या 105 हुई

हत्या में प्रयुक्त पत्थर बरामद कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. सदर डीएसपी ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा, उसी में युवक की हत्या कर दी गयी है.

रात हो जाने के कारण आसपास के लोग वहां नहीं पहुंचे थे, जिसके कारण मरने वाले युवक की पहचान नहीं हो पायी थी. पुलिस बुधवार की सुबह उसका फोटो दिखाकर लोगों से उसकी पहचान करायेगी.

Next Article

Exit mobile version