Hatia Vidhansabha : ग्रेजुएट किन्नर नगमा राजनीति में आजमा रही है किस्मत, जानिए क्यों आना चाहती है इस क्षेत्र
नगमा अब राजनीति में भाग्य आजमाना चाहती है. उन्होंने हटिया विधानसभा से नामांकन किया है. समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करने व मूलभूत सुविधाएं पूरी करने के उद्देश्य से राजनीति में कदम रखा है.
Kinnar Nagma| Hatia Vudhansabha| Jharkhand Assembly Election 2024| रांची|पूजा सिंह: किन्नर नगमा रानी दारोगा बनना चाहती थी. उन्होंने दारोगा में भर्ती के लिए आवेदन भी किया, लेकिन उम्र गुजर चुकी थी. गुरु संगीता नाग किन्नर ने इन्हें पढ़ाया-लिखाया. नालंदा के सोगरा कॉलेज (बिहार) से ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की. नगमा अब राजनीति में भाग्य आजमाना चाहती है. उन्होंने हटिया विधानसभा से नामांकन किया है.
नगमा ने समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करने व मूलभूत सुविधाएं पूरी करने के उद्देश्य से राजनीति में कदम रखा है. उनका कहना है कि लोगों के बीच रह कर लोगों की परेशानी समझी जा सकती है. लोगों की परेशानियों को नजदीक से देखा और जाना है. उसे दूर करने के लिए राजनीति में आना जरूरी है. वह कहती है कि पिछले 30 साल रांची में रह रही हूं. नाच गाकर अपना जीवन बसर कर रही हूं. जगह-जगह जाने पर लोगों से मिलती हूं. कई ऐसी मूलभूत सुविधाएं लोगों को नहीं मिल पा रही हैं, जो उन्हें मिलनी चाहिए थी. इसलिए उन्होंने राजनीति में कदम रखा है.
झारखंड विधानसभा चुनाव की खबरें यहां पढें
किन्नर को भी आगे आने का मौका मिले
नगमा का मानना है कि हम भी समाज का हिस्सा हैं. एक लंबी लड़ाई के बाद हमने समाज में अपनी पहचान बनानी शुरू की. कुछ किन्नर को नौकरी भी मिली है. लेकिन, आज भी कई किन्नर पढ़ाई से लेकर कई जरूरी चीजों की मोहताज हैं. मैं ऐसे लोगों के लिए काम करना चाहती हूं. शिक्षा, रहने की व्यवस्था, रोजगार के साथ समाज में प्रतिष्ठित स्थान दिलाना चाहती हूं.
इसके अलावा समाज के गरीब तबके के लोगों के लिए कुछ करना चाहती हूं. इसलिए राजनीति के माध्यम से सामने आयी. अब लोगों का प्यार और उनका विश्वास ही मुझे आगे बढ़ा सकता है. एक बार हमें भी मौका दें. सत्य व निष्ठा के साथ वोट करें. मदद करने और सामाजिक सेवा के उद्देश्य से राजनीति को चुना है.
Read Also: हेमंत सोरेन के खिलाफ भाजपा को मिल गया उम्मीदवार, बरहेट से गमालियल हेम्ब्रम लड़ेंगे चुनाव