Ranchi News : भज मन मेरे एको नाम जिअ तेरे कै आवे काम…
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा आयोजित दो दिवसीय कीर्तन समागम की शुरुआत शनिवार को हुई.
रांची. श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा आयोजित दो दिवसीय कीर्तन समागम की शुरुआत शनिवार को हुई. सुबह आठ बजे पहला विशेष दीवान सजाया गया. दीवान की शुरुआत हुजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह ने आसा दी वार कीर्तन से की. साथ ही लख खुशियां पातशाहियां जे सतगुर नदर करे…सहित अन्य शबद का गायन किया. भाई गुरमन प्रीत सिंह ने एकु पिता एकस के हम बारिक तू मेरा गुर हाई… व भज मन मेरे एको नाम जिअ तेरे कै आवे काम…, जिन हर सेवा बड़त बड़ाई, सो सतगुरु प्यारा मेरे नाल है… जैसे शबद गायन से साध-संगत को निहाल कर दिया. गुरु नानक सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने बताया कि रविवार को सुबह 10 से 2.30 बजे तक दीवान सजाया जायेगा. इसके बाद गुरु का अटूट लंगर चलाया जायेगा. सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक रक्तदान शिविर भी लगाया जायेगा.
ये हुए शामिल
द्वारका दास मुंजाल, सुंदर दास मिढ़ा, मनीष मिढ़ा, हरगोबिंद सिंह, नरेश पपनेजा, अशोक गेरा, अमरजीत गिरधर, मनोहर लाल मिढ़ा, मोहन काठपाल, सुरेश मिढ़ा, अनूप गिरधर, विनोद सुखीजा, जीवन मिढ़ा, हरीश मिढ़ा, बसंत काठपाल, मोहित झंडई, आशु मिढ़ा, पवनजीत सिंह खत्री, मोहन लाल अरोड़ा, नवीन मिढ़ा, इंदर मिढ़ा, नीरज सरदाना, रमेश पपनेजा, दीन दयाल काठपालिया, गुलशन मिढ़ा, रौनक ग्रोवर, सूरज झंडई, आशीष दुआ, भगवान थरेजा, राकेश गिरधर आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है