Kisan Chakka Jam Updates, Ranchi News, रांची न्यूज : किसानों के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से रांची जिले में तीन जगहों बूटी मोड़, चान्हो व बुंडू चौक की मुख्य सड़क पर लोग धरने पर बैठ गये हैं. ऐसी स्थिति में उक्त मार्गों से आने-जाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कृषि कानूनों के खिलाफ किसान प्रदर्शन & Chaka Jam News से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
बताया जा रहा है कि बूटी मोड़ पर सड़क जाम होने से रांची से हजारीबाग रोड, बूटी-मोरहाबादी, हजारीबाग से टाटा जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसी तरह बुंडू में जाम होने से रांची और टाटा के बीच आवागमन बाधित हो जायेगा. वहीं चान्हो में जाम होने से लोहरदगा, पलामू आदि जाने वाले मार्ग प्रभावित हो जायेंगे. इसको देखते हुए अगर जरूरी काम हो, तो उक्त मार्ग से सुबह 12 बजे से पहले निकलना सही रहेगा. अगर जरूरी नहीं हो, तो उक्त मार्गों से आवागमन नहीं करना बेहतर होगा.
सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस, (सीटू) ने किसान आंदोलन के समर्थन में शनिवार को तीन घंटे चक्का जाम को समर्थन देने का एलान किया है. झारखंड राज्य कमिटी ने इस संबंध में बयान जारी कर सभी यूनियनों से सक्रिय भागीदारी की अपील की है. सीटू के अध्यक्ष मिथलेश सिंह ने कहा कि दिल्ली में शांतिपूर्ण आंदोलन चला रहे किसानों के शिविर की बिजली, पानी की आपूर्ति बंद कर दी गयी है. कील और कंटीले तार की बाड़ लगा कर उनके आने – जाने पर पाबंदी लगायी जा रही है. उन्होंने कहा कि सांसदों और पत्रकारों को भी उनसे नहीं मिलने दिया जा रहा है.
झामुमो ने आज छह जनवरी के देश स्तरीय चक्का जाम कार्यक्रम को समर्थन दिया है़ झामुमो प्रवक्ता व महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि झामुमो गांव की पार्टी है़ गांव में किसान-मजदूर रहते है़ं किसान के आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए झामुमो इनके साथ है़ किसान जहां-जहां आंदोलन में आयेंगे, झामुमो साथ रहेगा़ झामुमो नेता श्री भट्टाचार्य शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे़ उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि नीति लाकर खतरनाक कानून लाया है़ यह कानून कॉरपोरेट को ध्यान में रख कर लाया गया है़ केंद्र सरकार किसानों की जमीर मारने और जमीन छीनने के लिए कानून ला रही है़ किसानों को अलगावादी और आतंकवादी बता रही है़ इसी किसान का बेटा सीमा पर देश की सुरक्षा में लगा है़ झूठ और फरेब भाजपा का राजधर्म हो गया है़ बजट का झूठा प्रचार कर रहे है़ं
झामुमो नेता ने कहा कि कोरोना काल में भाजपा ने थाली और ताली पिटवायी, दीया जलवाया, लेकिन महामारी दवाई से भागने वाली थी, इससे नही़ं चार घंटे के नोटिस में पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया़ श्री भट्टाचार्य ने कहा कि इसी बीच दो खतरनाक घोषणा हो गयी़ कोयला को कॉर्मिशियल कर दिया और कृषि कानून ले आये़ किसान दिल्ली कूच करने का निर्णय लिया, तो दिल्ली की सीमा पड़ोसी देशों की सीमा से ज्यादा सील कर दी गयी़ तिरंगा का अपमान जिन्होंने हमेशा किया, आज तिरंगा के सम्मान की बात कर रहे है़ं झामुमो नेता ने कहा कि केंद्र सरकार जब तक काला कानून रद्द नहीं करेगी, आंदोलन जारी रहेगा़
Posted By : Guru Swarup Mishra