Ranchi News: संयुक्त राष्ट्र किसान मोर्चा द्वारा 27 सितंबर को आहूत भारत बंद के समर्थन में रविवार को राजधानी सहित सभी जिला मुख्यालयों में गैर भाजपा दल मशाल जुलूस निकालेंगे. प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सतीश पॉल मुंजनी ने बताया कि शाम पांच बजे राजधानी में कांग्रेस मुख्यालय से शहीद चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला जायेगा.
अलबर्ट एक्का चौक पर सभी गैर भाजपा दलों के लोग शामिल होकर विरोध दर्ज करायेंगे. 27 सितंबर को आम लोगों से भारत बंद को पूर्ण सफल बनाने की अपील की जायेगी. यहां यह उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई गैर भाजपा दलों की बैठक में संयुक्त राष्ट्र किसान मोर्चा द्वारा आहूत भाजपा बंद को समर्थन देने का निर्णय लिया गया था.
राजद ने किया भारत बंद का समर्थन: प्रदेश राजद ने केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ विपक्षी दल की ओर से 27 सिंतबर को बुलाये गये भारत बंद का समर्थन किया है. प्रदेश प्रवक्ता अनीता यादव ने कहा कि किसान आंदोलन के 300 दिन पूरे हो गये हैं, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की गयी है.
राजद ने किया भारत बंद का समर्थन: प्रदेश राजद ने केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ विपक्षी दल की ओर से 27 सिंतबर को बुलाये गये भारत बंद का समर्थन किया है. प्रदेश प्रवक्ता अनीता यादव ने कहा कि किसान आंदोलन के 300 दिन पूरे हो गये हैं, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की गयी है.
केंद्र सरकार किसानों की बातों को सुनने के लिए तैयार नहीं है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने किसान विरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन के लिए दल के कार्यकर्ताओं को तत्पर रहने को कहा है. प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह व प्रधान महासचिव संजय यादव के निर्देश पर पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश में आंदोलन करेंगे.
बंद में सभी दल सहयोग करेंगे- झामुमो: 27 सितंबर के भारत बंद को लेकर शनिवार को लालपुर स्थित झामुमो कार्यालय में सर्वदलीय बैठक हुई. झामुमो जिलाध्यक्ष मुश्ताक आलम की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 27 सितंबर के भारत बंद में सभी दल सहयोग करेंगे. बंद की सफलता के लिए 26 सितंबर की शाम को सैनिक बाजार से अल्बर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलुस निकाला जायेगा.
इसके अलावा 27 सितंबर को सभी दलों के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर बंद को सफल बनायेंगे. 29 सितंबर को राजभवन के समक्ष सर्वदलीय महाधरना दिया जायेगा, तत्पश्चात राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा.
बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार बैठा, भाकपा नेता अजय सिंह, माले के भुवनेश्वर केवट, राजद के राजेश यादव, एसके राय, मिंटू पासवान, हेमलाल कुमार मेहता, अश्विनी शर्मा, कलाम आजाद, आदिल इमाम, चिंतामणि सांगा, आफताब आलम, रामशरण विश्वकर्मा, संजय राय, राबिया खान, शांति तिर्की आदि ने विचार रखे. शहर में निषेधाज्ञा लागू
27 सितंबर को संयुक्त किसान संगठनों द्वारा आहूत भारत बंद को लेकर हुए सदर एसडीओ ने पूरे सदर अनुमंडल में निषेधाज्ञा लगाने का आदेश दिया है. एसडीओ ने आदेश में कहा है कि कोरोना से बचाव व संक्रमण को देखते हुए खुले स्थान अथवा हॉल में 100 से अधिक लोगों के जमा होने, जुलूस व रैली को प्रतिबंधित किया गया है. एसडीओ ने कहा है कि लोग प्रशासन द्वारा जारी किये गये आदेश का पालन करें. निषेधाज्ञा 27 सितंबर की सुबह पांच से रात के 10 बजे तक लागू रहेगी.
बंद को दिया समर्थन: राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कहा है कि मोर्चा किसान संगठनों के आंदोलनों का लगातार समर्थन करते आया है. 27 सितंबर के भारत बंद का भी झारखंड में पूर्ण समर्थन करेगा. मोर्चा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे और बंद का समर्थन करेंगे.