किसान सभा ने सीएम से की यूरिया आपूर्ति की मांग

किसान सभा ने सीएम से की यूरिया आपूर्ति की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2020 12:37 AM

रांची : झारखंड राज्य किसान सभा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राज्य में पर्याप्त यूरिया आपूर्ति और इसकी भंडारण की मांग की. किसान सभा के उपाध्यक्ष सह अखिल भारतीय किसान काउंसिल केे सदस्य सुफल महतो ने कहा कि झारखंड में यूरिया की लूट मची है, जबकि इस मामले में अधिकारी मूकदर्शक बने बैठे हैं.

पत्र में किसान बहुल राहे, सोनाहातू, सिल्ली व बुंडू सहित पंच परगना इलाके में यूरिया की कालाबाजारी हो रही है. किसानों को 266 से 300 रु कीमत वाला यूरिया 480 से 540 रु मेें बेचा जा रहा है. किसान सभी ने अपने पत्र में में दो सितंबर की घटना का जिक्र किया है.

जिस दिन विभिन्न पंचायतों में लाइन लगाकर खड़े ज्यादातर किसानों को यूरिया खाद नहीं मिला. स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि 200 बोरा यूरिया मिला था, जो महज तीन घंटे में ही खत्म हो गया.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version