किशोर मंत्री फिर बने झारखंड चेंबर के अध्यक्ष, इन पदाधिकारियों को नहीं मिली जगह
नये अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि हमारी प्राथमिकताओं में वर्षों पुराने बने भवनों को नियमित कराना, खास महल की जमीन को फ्री होल्ड कराना, राज्य में बंद खदानों को दुबारा शुरू कराना
रांची : झारखंड चेंबर (सत्र 2023-24) की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समिति के सदस्यों की बैठक बुधवार को चेंबर भवन में हुई. अध्यक्षता चुनाव पदाधिकारी ललित केडिया ने की. इस दौरान नये पदाधिकारियों का चयन किया गया. किशोर मंत्री को दोबारा चेंबर अध्यक्ष चुना गया. वहीं, आदित्य मल्होत्रा और राहुल साबू को उपाध्यक्ष, परेश गट्टानी को महासचिव, अमित शर्मा और शैलेश अग्रवाल को सह सचिव और ज्योति कुमारी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है.बैठक के बाद चुनाव पदाधिकारी ललित केडिया ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पदभार सौंपा. बैठक में डॉ अभिषेक रामाधीन, संजय अखौरी, रोहित पोद्दार, नवीन अग्रवाल, नवजोत अलंग, रोहित अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, विकास विजयवर्गीय, सुनील केडिया, प्रवीण लोहिया, राम बांगड़, साहित्य पवन, सुनील सरावगी और विमल फोगला उपस्थित थे.
यह होगी प्राथमिकता :
नये अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि हमारी प्राथमिकताओं में वर्षों पुराने बने भवनों को नियमित कराना, खास महल की जमीन को फ्री होल्ड कराना, राज्य में बंद खदानों को दुबारा शुरू कराना, मास्टर प्लान पर दोबारा सुझाव, परिवहन विभाग में बकायी राशि के भुगतान के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम और पर्यटन और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नये अवसर की तलाश करना शामिल है.
Also Read: चक्रधरपुर : बंदूक की नोंक पर महिला बैंककर्मी से नकद और स्कूटी की छिनतई
डॉ अभिषेक, रोहित पोद्दार व सुनील केडिया को नहीं मिली जगह :
पदाधिकारियों में डॉ अभिषेक रामाधीन को जगह नहीं मिली है. वे महासचिव के पद पर थे. वहीं, सह सचिव के पद पर रहे रोहित पोद्दार और कोषाध्यक्ष रहे सुनील केडिया को भी इस बार कोई पद नहीं मिल पाया है. जबकि, उपाध्यक्ष के पद पर रहे अमित शर्मा को इस बार सह सचिव का पद दिया गया है. कोई पद नहीं मिलने पर कार्यकारिणी में रहे कई लोग नाराज भी हैं.