फहद और गार्गी ने जीता पुरुष व महिला वर्ग का खिताब
डबल्स में अभिजीत आनंद व फहद अंसारी और तनिमा व लीसा की जोड़ी बनीं चैंपियन
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल) रांची में बुधवार को केएन प्रसाद मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया. झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस दीपक रोशन ने अपने पिता केएन प्रसाद की स्मृति में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया है. विजेताओं को जस्टिस दीपक रोशन और उनके परिवार के सदस्यों ने पुरस्कृत किया. जस्टिस दीपक रोशन व उनके परिवार के सदस्यों और प्रोफेसर (डॉ) अशोक आर पाटील, कुलपति ने एनयूएसआरएल में नवनिर्मित गर्ल्स और बॉयज बैडमिंटन कोर्ट का उदघाटन भी किया. इस अवसर पर कानून के सहायक प्रोफेसर डॉ अविनाश कुमार ने कहा : हमें केएन प्रसाद मेमोरियल बैडमिंटन टूनार्मेंट के उदघाटन संस्करण की घोषणा करते हुए हर्ष हो रहा है. यह टूनार्मेंट न केवल खेल का उत्सव है, बल्कि केएन प्रसाद की स्मृति को श्रद्धांजलि भी है. मौके पर न्यायमूर्ति दीपक रोशन और उनके भाई प्रणय कुमार के साथ एनयूएसआरएल के कुलपति प्रोफेसर (डॉ) अशोक आर पाटील ने भी बैडमिंटन में हाथ आजमाया. मौके पर जस्टिस दीपक रोशन के अलावा उनकी पत्नी सारिका भूषण, बड़े भाई प्रणय कुमार और बहन संगीता सहाय भी मौजूद थे. ये रहे विजेता : पुरुष सिंगल्स में फहद अंसारी विजेता, विमल सैनी उप विजेता बने. डबल्स में अभिजीत आनंद व फहद अंसारी की जोड़ी ने रोहित सहाय व रवि की जोड़ी को हरा कर खिताब जीता. महिला सिंगल्स में तनिमा लाल को हरा कर गार्गी बंदोपाध्याय विजेता बनीं. डबल्स के फाइनल में तनिमा व लीसा की जोड़ी ने रिद्धि व सौम्या को हराया. वहीं, मिक्स्ड डबल्स का खिताब फहद और गार्गी की जोड़ी ने जीता. उन्होंने विमल व तनिमा को हराया.