VIDEO: मदर्स डे पर जानें क्या हैं मां के मायने
मदर्स डे (Mothers Day) की पूर्व संध्या पर धनबाद जिले की गणमान्य महिलाओं ने मां के बारे में अपने विचार रखे. आप भी सुनिए उनकी नजर में क्या हैं ‘मां के मायने’.
Happy Mothers Day : मां की किसी से तुलना नहीं हो सकती. मां तो मां होती है. बच्चे को थोड़ी-सी तकलीफ हो, तो मां को सबसे ज्यादा तकलीफ होती है. बच्चे को जब चोट लगती है, तो उसे सबसे पहले मां की ही याद आती है. मां अपने आप में ब्रह्मांड है. अगर किसी को इस संसार में आना है, तो उसका एकमात्र रास्ता मां है. उसे मां के पेट से ही जन्म लेना होगा. ईश्वर ने भी इस धरती पर अवतार लिया, तो मां के जरिए ही अवतरित हुए. मां की गोद में पलने-बढ़ने के बाद उन्होंने अपनी लीला दिखाई. प्रभात खबर धनबाद के कार्यालय में मदर्स डे (Mothers Day) की पूर्व संध्या पर धनबाद जिले की गणमान्य महिलाओं ने मां के बारे में अपने विचार रखे. आप भी सुनिए उनकी नजर में क्या हैं ‘मां के मायने’. क्यों जरूरी है मां की इज्जत करना. मां की भावनाओं को समझना. अपनी मां की इज्जत करने के साथ-साथ दूसरों की मां की भी इज्जत करना जरूरी है.