Loading election data...

कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा- टमाटर से ऑक्सीजन मिलता है क्या? खाना छोड़ दीजिए

टमाटर की बढ़ी हुई कीमत पर कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव का बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. विधायक ने सवाल किया कि टमाटर में ऑक्सीजन मिलता है क्या? अगर दाम बढ़ गये हैं, तो खाना छोड़ दीजिए. उन्होंने विपक्ष को भी निशाने पर लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2023 10:17 PM
an image

Jharkhand News: इन दिनों टमाटर की बढ़ी हुई कीमत आम से खास तक के बीच चर्चा का विषय है. इस बीच कोडरमा से भाजपा विधायक डॉ नीरा यादव ने एक ऐसा बयान दिया है जो चर्चा में आ गया. रांची में एक मीटिंग में शामिल होने के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कोडरमा विधायक ने कहा कि टमाटर खाने से शरीर को ऑक्सीजन नहीं मिलता है. ऐसी महंगाई में लोग टमाटर खाना छोड़ दें और जब टमाटर सस्ता हो जाए तभी खाएं.

जब तक टमाटर महंगा है, तब तक छोड़ दें खाना

कोडरमा विधायक ने कहा कि टमाटर लाल हो गया है, तो कुछ लोग खासकर विपक्षी लाल-पीले क्यो हो रहे हैं? यह समझ में नहीं आ रहा है. उन्होंने सवाल किया कि क्या टमाटर से ऑक्सीजन मिलता है. टमाटर खाना जरूरी है. जबतक टमाटर महंगा है तबतक अगर हम टमाटर खाना छोड़ ही देते हैं, तो क्या फर्क पड़ता है.

टमाटर नहीं खाने से जीवन को नहीं है कोई खतरा

आगे विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि अगर आप कोविड वैक्सीन नहीं लेंगे, तो आपके जीवन को खतरा है, लेकिन अगर आप टमाटर नहीं खाते हैं, तो आपके जीवन को कोई खतरा नहीं होगा. तो ऐसे में टमाटर को लेकर हाय तौबा क्यों.

Also Read: झारखंड : कोडरमा के 2 माइका गोदाम में छापेमारी, खनन टास्क फोर्स ने किया सील, कई सामान जब्त

पीएम मोदी के कार्यों का विपक्षी नहीं कर सकते तारीफ

इधर, प्रभात खबर से बुधवार शाम को बातचीत में कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने आम लोगों को मुफ्त में कोविड वैक्सीन उपलब्ध करायी है. इसकी तारीफ विपक्षी कर नहीं सकते. वहीं, टमाटर की बढ़ी कीमत का राग अलाप रहे हैं.

Exit mobile version