गडगी गांव में मूलभूत सुविधाओं का अभाव, पेयजल समस्या समेत इन चीजों का है अभाव
जिसे गर्मी के दिनों में देखा जा सकता है. ग्रामीण बताते हैं कि चुनाव के दौरान गाड़ियों में नेता आते हैं, आश्वासन देते हैं और चले जाते हैं. लेकिन चुनाव जीतने के बाद गांव में झांकने तक नहीं आते. ऐसे में समस्याएं जस की तस रह जाती है. उल्लेखनीय है कि इसी गांव में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की जलमीनार भी है.
Koderma News जयनगर : ग्रेन कोड रेल लाइन के किनारे बसा ग्राम पंचायत गडगी आजादी के वर्षों बाद भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव झेल रहा है. इस गांव में जाने के लिए एक अच्छी सड़क तक नहीं है. पेयजल समस्या भी यहां गंभीर है,
जिसे गर्मी के दिनों में देखा जा सकता है. ग्रामीण बताते हैं कि चुनाव के दौरान गाड़ियों में नेता आते हैं, आश्वासन देते हैं और चले जाते हैं. लेकिन चुनाव जीतने के बाद गांव में झांकने तक नहीं आते. ऐसे में समस्याएं जस की तस रह जाती है. उल्लेखनीय है कि इसी गांव में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की जलमीनार भी है.
इसके बाद भी लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ता है. रेलवे लाइन के किनारे से गांव तक जानी वाली सड़क पर सिर्फ गड्ढे व बोल्डर नजर आते हैं. स्थानीय सुनील कुमार, प्रकाश यादव, अंकित सिंह, सोनू राणा आदि ने जिला प्रशासन से इन समस्याओं के समाधान की मांग की है.
इस संबंध में स्थानीय मुखिया लाखपत यादव का कहना है कि 14वें वित्त आयोग की राशि से जितना संभव हो सका, उतना विकास करने का प्रयास किया है. कई मूलभूत सुविधाओं को बहाल कराया है.