पलामू में शव के साथ दो घंटे कोयल पुल जाम, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में मनोज चौधरी हत्याकांड के आरोपी अजय चौधरी के शव को कोयल पुल पर रख परिजनों व ग्रामीणों ने शाहपुर-चैनपुर सड़क जाम कर दी. इसके बाद परिजन अजय की मौत के जिम्मेवार पुलिस अफसरों पर सख्त कार्रवाई करने और थानेदार को बर्खास्त करने की मांग करने लगे.
पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में मनोज चौधरी हत्याकांड के आरोपी अजय चौधरी के शव को कोयल पुल पर रख परिजनों व ग्रामीणों ने शाहपुर-चैनपुर सड़क जाम कर दी. इसके बाद परिजन अजय की मौत के जिम्मेवार पुलिस अफसरों पर सख्त कार्रवाई करने और थानेदार को बर्खास्त करने की मांग करने लगे. सोमवार की देर रात रिम्स (रांची) में अजय के शव का पोस्टमार्टम करा परिजन गांव लौटे थे. मंगलवार की सुबह सात बजे आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रख पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. दो घंटे तक विरोध प्रदर्शन जारी रहा. जाम में स्कूल बस समेत सैंकड़ो वाहन फंस गये. सड़क जाम की सूचना मिलने पर एएसपी राकेश कुमार सिंह सदल-बल वहां पहुंचे. लोग दोषी पुलिसकर्मी को बर्खास्त करने की मांग करने लगे. लोगों का कहना था कि पुलिस की पिटाई से अजय की मौत हुई. परिजन सुदेश्वर चौधरी का कहना था कि हत्या के आरोपी अजय चौधरी ने स्वयं घटना के दूसरे दिन थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने अजय को रिमांड पर लेकर गांव में घुमाया और पिटाई की. इस कारण उसकी मौत हो गयी. मौके पर पहुंचे भाजपा प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह व जिला परिषद सदस्य प्रमोद सिंह के आश्वासन के बाद लोगों ने सुबह नौ बजे जाम समाप्त किया.