Ranchi news : कोकर-लालपुर मार्ग एक घंटा रहा जाम, परेशान रहे लोग

जाम में स्कूल बसें व एंबुलेंस भी फंसी रहीं. एक ही समय में तीन स्कूल बसों के इस रोड में प्रवेश करने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 12:14 AM

रांची.

कोकर-लालपुर मार्ग गुरुवार की सुबह 10:00 से 11:00 बजे तक जाम रहा. इससे वाहन चालकों के साथ-साथ राहगीरों को काफी परेशानी हुई. जाम में स्कूल बसें व एंबुलेंस भी फंसी रहीं. जाम के कारण रामलखन सिंह यादव (आरएसएसवाइ) कॉलेज से डिस्टलरी पुल तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थीं.बताया जाता है कि एक ही समय में तीन स्कूल बसों के इस रोड में प्रवेश करने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई. वहीं, कोकर के तिरिल रोड होते हुए रिम्स जाने वाले मोड़ पर ई-रिक्शा का स्टैंड बनने के कारण भी जाम लगा. इधर, शिव मंदिर के समीप ट्रैफिक पुलिसकर्मी के तैनात नहीं रहने के कारण भी जाम की समस्या उत्पन्न हुई. डिस्टलरी पुल स्थित सब्जी मार्केट के समीप वाहनों के आड़ा-तिरछा लगे होने के कारण भी जाम लगा. वहीं, दोपहिया वाहन चालक दूसरे लेन में प्रवेश कर रहे थे. इस कारण दूसरे लेने के चारपहिया वाहनों को निकलने का रास्ता नहीं मिल रहा. इससे जाम धीरे-धीरे बढ़ता गया. इंडस्ट्रियल एरिया प्रवेश करने वाले मोड़ पर एक एंबुलेंस जाम में फंस गयी थी, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version