अगले माह से फुटपाथ दुकानदारों से मुक्त होगा कोकर-लालपुर मार्ग

79 लाख रुपये से लालपुर सब्जी मार्केट के ऊपर बन रहा शेड. जून के अंतिम सप्ताह तक शेड बनकर हो जायेगा तैयार.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 12:13 AM

रांची. कोकर-लालपुर मार्ग में सब्जी मार्केट के ऊपर रांची नगर निगम 79 लाख की लागत से शेड का निर्माण करा रहा है. एंगल लगाने का काम पूरा कर लिया गया है. निगम के अभियंताओं की मानें, तो जून माह के अंत तक इसका निर्माण पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद जुलाई के पहले सप्ताह से लालपुर-कोकर मार्ग में सड़क किनारे फुटपाथ पर दुकान लगानेवालों को यहां शिफ्ट कर दिया जायेगा.

273 दुकानदारों की सूची तैयार

फुटपाथ दुकानदारों को शिफ्ट करने को लेकर रांची नगर निगम ने 273 सब्जी विक्रेताओं की सूची तैयार की है. इस सूची में 120 दुकानदार ऐसे हैं. जिनका नाम वर्ष 2016 के सर्वे में भी दर्ज है. वहीं, 153 ऐसे दुकानदार हैं, जिन्होंने निगम को आवेदन दिया है कि वे वर्षों से इस सड़क पर दुकान लगा रहे हैं.

…तो जाममुक्त होगी सड़क

वर्तमान में इस सड़क पर डिस्टिलरी पुल से लेकर लालपुर चौक तक सड़क के दोनों ओर दुकानें लगाती हैं. दुकान लगाये जाने से दिन भर यहां जाम लगता रहता है. ऐसे में इन दुकानदारों को शिफ्ट करने से यह सड़क जाममुक्त हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version