Coronavirus in Jharkhand : रांची : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर कोरोना जांच में कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. दूसरे दिन स्वास्थ्य विभाग के काेरोना जांच कैंप में मंगलवार को 461 लोगों की कोरोना जांच हुई है. वहीं, रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा और उनके भाई भुवनेश्वर भगत भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. मेयर आशा लकड़ा ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है.
कोरोना संक्रमण के बीच आगामी 18 सितंबर, 2020 से तीन दिवसीय झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने वाला है. इसको लेकर कोरोना जांच कैंप का आयोजन हो रहा है. मानसून सत्र से पहले सभी विधानसभा सदस्यों समेत विधानसभा अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों की कोरोना जांच होनी है. इसके तहत दूसरे दिन मंगलवार को 9 विधायकों समेत 261 लोगों की कोरोना जांच हुई है.
इस जांच रिपोर्ट में कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी समेत 4 विधानसभा कर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. वहीं, सचिवालय से जांच के लिए पहुंचे एक कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. दूसरे दिन विधायक सीपी सिंह, प्रदीप यादव, भानु प्रताप शाही, जीदेन होरो के अलावा मंत्री रामेश्वर उरांव, मिथिलेश ठाकुर, बादल पत्रलेख ने जांच करायी.
Also Read: रांची के इन 13 जगहों पर बुधवार को आप भी करा सकते हैं काेरोना जांच, 8 हजार टेस्ट का लक्ष्य
इधर, मंगलवार को रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा भी कोरोना संक्रमित पायी गयी है. साथ ही उनके भाई भुवनेश्वर भगत का भी काेरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. मेयर आशा लकड़ा ने सोशल मीडिया पर कोराेना पॉजिटिव की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि आज मेरे कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. कृपया कर जो मेरे संपर्क में आये हैं या कुछ दिनों में मिले हैं, वे सभी सुरक्षा की दृष्टिकोण से अपना कोरोना जांच करा लें.
झारखंड में मंगलवार को 1702 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 64,439 पहुंच गयी है. मंगलवार को बोकारो जिला से 46, चतरा से 16, देवघर से 28, धनबाद से 94, दुमका से 5, पूर्वी सिंहभूम से 191, गढ़वा से 33, गिरिडीह से 94, गोड्डा से 28, गुमला से 54, हजारीबाग से 28, जामताड़ा से 21, खूंटी से 19, कोडरमा में 20, लातेहार से 15, लोहरदगा से 25, पाकुड़ से 3, पलामू से 18, रामगढ़ से 70, रांची से 457, साहिबगंज से 56, सरायकेला से 111, सिमडेगा से 90 और पश्चिमी सिंहभूम जिला से 180 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.
मंगलवार को राज्य में 1638 लोग कोरोना को मात दी है. इसके तहत बोकारो जिला 241, चतरा से 18, देवघर से 40, धनबाद से 23, दुमका से 6, पूर्वी सिंहभूम से 282, गढ़वा से 27, गिरिडीह से 126, गोड्डा से 11, हजारीबाग से 84, जामताड़ा से 5, खूंटी से 31, कोडरमा से 22, लातेहार से 14, पाकुड़ से 10, पलामू से 26, रामगढ़ से 53, रांची से 329, साहिबगंज से 128, सरायकेला से 36, सिमडेगा से 40 और पश्चिमी सिंहभूम से 43 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना से 49,750 लोग ठीक हुए हैं.
झारखंड में मंगलवार को कोरोना से 8 लोगों की मौत हुई हैं. इसके साथ ही राज्य में 571 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम जिला में 3, धनबाद में 2, पश्चिमी सिंहभूम में 2 और बोकारो जिला में 1 व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गयी है.
Posted By : Samir Ranjan.