कोलकाता कैश कांड : झारखंड कांग्रेस के 3 विधायकों ने कहा- हमारे साथ हुआ साजिश
कोलकाता कैश कांड में हावड़ा जेल में बंद झारखंड कांग्रेस के दो विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप भी सोमवार को जेल से बाहर निकल गये हैं. कुछ दिन पूर्व डॉ इरफान अंसारी भी जेल से बाहर निकल गये थे. जेल से बाहर निकलने के बाद तीनों विधायक ने इसे एक साजिश करार दिया.
Jharkhand News: कोलकाता कैश कांड में हावड़ा जेल में बंद झारखंड के दो कांग्रेसी विधायक राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी सोमवार को जेल से बाहर निकले. एक अन्य विधायक डॉ इरफान अंसारी पहले ही जेल से बाहर निकल चुके हैं. बता दें कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने पिछले दिनों तीनों विधायकों को सशर्त पर रिहा करने का आदेश पारित किया था. इधर, जेल से बाहर निकलने पर कांग्रेस विधायकों ने कहा कि उनके साथ साजिश हुआ है. माफिया-दलाली करनेवालों ने FIR कराया. इसके कारण जेल जाना पड़ा. कैश कांड में गिरफ्तार होने के कारण कांग्रेस पार्टी ने तीनों विधायकों को सस्पेंड कर दिया. मालूम हो कि इन विधायकों को गत 30 जुलाई, 2022 को हावड़ा ग्रामीण पुलिस ने 40 लाख से अधिक कैश के साथ गिरफ्तार किया था.
डॉ इरफान अंसारी पूर्व में निकले थे जेल से बाहर, सोमवार को अन्य दो कांग्रेसी विधायक निकले
बता दें कि कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी सबसे पहले जेल से बाहर आये. विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप की रिहाई में कानूनी अड़चन थी. इन विधायकों को स्थानीय बेलर नहीं मिल पा रहा था. इस कारण विधायक डॉ अंसारी के साथ दोनों विधायक जेल से बाहर नहीं निकल पाये थे. लेकिन, सोमवार को दोनों विधायकों की जमानत को लेकर औपचारिकता पूरी की गयी. इसके बाद दोपहर में हावड़ा जेल से दोनों विधायक बाहर निकले.
विधायकों ने कहा- साजिश के तहत फंसाया
इधर, विधायकों ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि उनके साथ साजिश हुआ है. नौ अगस्त को आदिवासी दिवस था. बड़े कार्यक्रम का आयोजन करना था. इसके लिए साड़ी और खेल आयोजन के लिए जर्सी-फुटबॉल खरीदना था. एक साजिश तहत उनलोगों को फंसाया गया है. क्षेत्र की जनता साजिश रचने वालों को कभी माफ नहीं करेगी.
Also Read: इरफान अंसारी के बाद झारखंड के कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप-नमन विक्सल कोंगाड़ी भी जेल से रिहा
झूठ का होगा पर्दाफाश
विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि कानून पर पूरा भरोसा है. आने वाले दिनों में झूठ का पर्दाफाश होगा और सच्चाई सामने आयेगी. हम सभी सच्चे कांग्रेसी हैं. वहीं, विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि हमारे ब्लड में कांग्रेस है. हम कांग्रेस के सिपाही हैं. 22 दिन जेेल में रहे. क्षेत्र की जनता और परिवार से दूर रहे. माफिया लोगों ने FIR कराया है. जो राजनीति नहीं, दलाली करते हैं, उनलोगों ने एफआइआर कराया. इनके लिए राजनीति व्यवसाय है. विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि उनलोगों के खिलाफ षड़यंत्र किया गया है. षड़यंत्र करने वाले लोग सोच रहे थे कि हमलोग छह महीने जेल में रहेंगे. लेकिन, न्यायालय पर पूरा भरोसा है और उसी के आधार पर उनलोगों को जमानत मिली है.
सोनिया-राहुल से मिलेंगे, बताएंगे सच
जेल से छूटे विधायकों ने कहा कि हम सच्चाई पार्टी के सामने रखेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रभारी अविनाश पांडेय और वेणुगोपाल से मिलेंगे. आला कमान को बतायेंगे कि कांग्रेस के वोटर को तोड़ने का प्रयास हो रहा है. कांग्रेस के अंदर ही कुछ ऐसे बाहरी और माफिया किस्म के लोग हैं, जो कांग्रेस को कमजोर करने पर लगे हुए है़. आलाकमान के सामने इसका पर्दाफाश किया जायेगा.
Posted By: Samir Ranjan.