पलामू मेडिकल कॉलेज में कोविड जांच आज से, सीएम करेंगे उदघाटन
पलामू मेडिकल कॉलेज में कोविड जांच आज से, सीएम करेंगे उदघाटन
रांची : पलामू स्थित पलामू मेडिकल कॉलेज में 29 जुलाई से आरटीपीसीआर मशीन से कोविड-19 कोरोना की जांच आरंभ हो जायेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को इसका अॉनलाइन उदघाटन करेंगे. पलामू मेडिकल कॉलेज में एक दिन में औसतन 200 से 300 सैंपल की जांच हो सकेगी. बताया गया कि गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार के सैंपल के जांच यहां हो सकेगी.
इसके साथ ही राज्य के छह मेडिकल कॉलेजों में पांच मेडिकल कॉलेज में जांच की सुविधा हो जायेगी.जांच की क्षमता बढ़ जायेगीइस समय रांची के रिम्स, इटकी आरोग्यशाला,एमजीएम जमशेदपुर, पीएमसीएच धनबाद, हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ सभी जिलों में लगे ट्रूनेट मशीन से जांच हो रही है.
वहीं निजी क्षेत्र में टीएमएच जमशेदपुर, मेडिका, गुरुनानक अस्पताल और अन्य निजी लैब में भी जांच की सुविधा है. बताया गया कि वर्तमान में सात से आठ हजार सैंपल की एक दिन में जांच हो सकेगी. विभाग द्वारा इसी सप्ताह दुमका मेडिकल कॉलेज में भी जांच की सुविधा शुरू करने की तैयारी चल रही है. वहां भी सीएम ही उदघाटन करेंगे.
Post by : Pritish Sahay