17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Krishna Janmashtami 2022 : रांची में धूमधाम से मनेगी कृष्ण जन्माष्टमी, 20 को दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता

Krishna Janmashtami 2022: श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति द्वारा 19 एवं 20 अगस्त को रांची के अलबर्ट एक्का चौक (मेन रोड) पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. 19 अगस्त को बाल गोपाल प्रतियोगिता व झांकी प्रतियोगिता, 20 अगस्त को संध्या बेला में दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता होगी.

Krishna Janmashtami 2022: श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति द्वारा 19 एवं 20 अगस्त को रांची के अलबर्ट एक्का चौक (मेन रोड) पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति के संरक्षक सांसद संजय सेठ व विधायक सीपी सिंह एवं पूर्व सांसद अजय मारू हैं. महोत्सव को लेकर सेवासदन पथ स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रथम तल सभागार में समिति की बैठक हुई. इस बैठक में आयोजन को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. श्री कृष्ण जन्माष्टमी की सफलता के लिए बैठक में कमेटी का विस्तार किया गया और सदस्यों को कार्यों की जिम्मेवारी दी गयी. 19 अगस्त को बाल गोपाल प्रतियोगिता व झांकी प्रतियोगिता, 20 अगस्त को संध्या बेला में दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता, भजन संध्या सहित नृत्य नाटिका का आयोजन होगा.

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा

आयोजन समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा, महासचिव जवाहर तनेजा, स्वागत समिति में रमेश सिंह, संजीव विजयवर्गीय, संतोष जैन, पुनीत पोद्दार, अरुण छावछरिया, रविंद्र मोदी, आशीष भाटिया, छवि बिरमानी, ललित केजरीवाल, संदीप वर्मा,मुंकेश मुक्ता, राजीव चटर्जी हैं. कार्यक्रम संयोजक कुणाल आजमानी एवं सचिव रमेन्द्र कुमार हैं. कोषाध्यक्ष-राम बांगड़, हांडी फोड़ झांकी प्रदर्शन- राज वर्मा, प्रमोद सारस्वत, विजय ओझा, राजेश चौधरी, ललन श्रीवास्तव, मनोज तिवारी, भीम सिंह, नीरज चौधरी, रवि मुंडा, बबलू मुंडा, सबलू मुंडा, अजय वर्मा, मंच व पुष्प सज्जा रामाशंकर बागड़िया, संतोष सेठ, प्रेस मीडिया- प्रमोद सारस्वत, संजय पोद्दार, प्रचार-प्रसार व एलइडी आनंद श्रीवास्तव, रवि सिंह, प्रशासक व प्रशासन राम बांगड़, संजय जायसवाल, चिकित्सा- नीरज कुमार ,राजेश कुमार, शिव शंकर साबू, नरेंद्र लाखोटिया, मंच संचालक – मुकेश काबरा, राजश्री.

Also Read: Independence Day 2022: झारखंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल

19 अगस्त को बाल गोपाल प्रतियोगिता

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव आयोजन समिति में छपाई व प्रिंटिंग- कमलजीत सिंह शंटी, साउंड- रमेन्द्र कुमार, राजू रजक, राजीव वर्मा, जुगल दरगढ़, भजन व नाट्य मंच जुगल दगड़, नंदकिशोर चंदेल, लाइट व टेंट- बैजू सोनी, संदीप मुखर्जी, प्रवीण कुमार छोटू, बाल गोपाल प्रतियोगिता पूनम आनंद, कुमुद झा, विकास अग्रवाल, टाइम वाच मटकी संचालन- अजय मारू, विपिन वर्मा, राजीव सहाय, निर्णायक मंडली- रांची के समाचार पत्रों के संपादक, गोविंदा टोली रजिस्ट्रेशन सतीश सिन्हा, राजेंद्र केडिया, पुरस्कार- के के पोद्दार आयोजन स्थल, टेंट व्यवस्था- अशोक पुरोहित, संजय गोयल, आनंद वर्मा, प्रवीण कुमार छोटू, नीरज कुमार, छत्रधारी महतो को जिम्मेदारी दी गयी है. 19 अगस्त को बाल गोपाल प्रतियोगिता व झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. 20 अगस्त को संध्या बेला में दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता, भजन संध्या सहित नृत्य नाटिका का आयोजन होगा. मीडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत व संजय पोद्दार ने बताया कि 19 अगस्त को बाल गोपाल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों एवं बच्चियों के लिए मेन रोड स्थित केडिया साइकिल व स्टेशन रोड स्थित पतंजलि बाबा रामदेव के सेंटर में फॉर्म उपलब्ध है.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE:आजादी अमृत का महोत्सव के मौके पर साहेबगंज में विद्यार्थियों ने निकाला जुलूस

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें