Krishna Janmasthami: कान्हा का अनुपम सौंदर्य, देखें मनमोहक तस्वीरें
देश भर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम है. इस साल जन्माष्टमी का उत्सव आज 19 अगस्त को दिन मनाया जा रहा है. कृष्ण जन्माष्टमी पर कृष्ण के बाल स्वरूप की अराधना की जाती है. इस दिन बाल गोपाल के लिए झूला सजाते है और श्रृगांर करते हैं. वहीं, छोटे-छोटे बच्चे श्री कृष्ण का रूप धारण कर आकर्षक लग रहे हैं...
रांची से आठ किलोमीटर दूर मदनमोहन मंदिर है. यह मंदिर 350 साल पुराना है. इतने सालों बाद भी इस मंदिर की खूबसूरती बरकरार है. इस मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर खास आयोजन किया जाता है. लोग मंदिर में पहुंच कर श्री कृष्ण की पूजा करते हैं.
कृष्ण जन्माष्टमी पूरा देशभर में मनाया जा रहा है. इस दिन श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की अराधना की जाती है. वहीं, रांची की एक युवती भी कृष्ण के छवि को निहार रही है.
रांची के डोरंडा स्थित तपोवन मंदिर आकर्षण का केंद्र होता है. इस मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है. लोग मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना कर रहे हैं.
रांची के कृष्ण मंदिर में भी जन्माष्टमी को लेकर धूम है. बड़े ही जोरों-सोर से जन्माष्टमी मनाई जा रही है.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कई तरह के आयोजन किये जाते हैं. जन्माष्टमी पर छोटे-छोटे बच्चों को बाल कृष्ण में तैयार किया जाता है.
यह तस्वीर रांची के स्टेशन रोड में रहने वाले इशवीर की है. जो बाल कृष्ण का रूप धारण कर आकर्षक लग रहा है.
जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर नन्हे बच्चे कान्हा के रूप में तैयार किया जाता है, जो अपने दोस्तों के साथ मक्खन चुराते हैं. यह तस्वीर कृष्ण के रूप में अभिरूप है, जो माखन चोरी कर खा रहा है.
जन्माष्टमी पर छोटे-छोटे बच्चों को राधा-कृष्ण के रूप में तैयार किया जाता है. जिसके बाद छप्पन भोग लगाकर आरती उतारी जाती है. इस दिन मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है. साथ ही भगवान कृष्ण और राधा के रूप में तैयार हुए बच्चें नृत्य भी करते हैं.
तस्वीरें : प्रभात खबर के फोटोग्राफर अमित दा, राज कौशिक, राज वर्मा व सुनील कुमार