Ranchi news : नीतिन मदन कुलकर्णी, अजय सिंह व सत्येंद्र सिंह को सीएस रैंक में प्रोन्नति
अधिकारियों को एक जनवरी 2025 के प्रभाव से प्रोन्नति दी गयी है. इस बाबत कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
रांची. राज्य सरकार ने प्रधान सचिव रैंक के दो अधिकारियों को सीएस रैंक तथा दिल्ली में पदस्थापित एक अधिकारी को प्रोफार्मा सीएस रैंक में प्रोन्नति दी है. इन्हें एक जनवरी 2025 के प्रभाव से प्रोन्नति दी गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह को सीएस रैंक में प्रोन्नति देते हुए उसी विभाग में पदस्थापित किया गया है. वहीं, राज्यपाल के प्रधान सचिव नीतिन मदन कुलकर्णी को भी सीएस रैंक में प्रोन्नति देते हुए राज्यपाल का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्त आइएएस अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह को भी सीएस रैंक में यथा रूप प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गयी है. यानी वे जहां पदस्थापित हैं, वहीं सीएस रैंक के अधिकारी हो जायेंगे.
तीन अधिकारी को सचिव रैंक में प्रोन्नति
राज्य सरकार ने तीन अधिकारी को सचिव रैंक में प्रोन्नति दी है. श्रम विभाग के प्रभारी सचिव मुकेश कुमार व स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रभारी सचिव उमाशंकर सिंह को सचिव रैंक में प्रोन्नति देते हुए संबंधित विभाग में सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है. वहीं, दिल्ली में प्रतिनियुक्त ए मुथु कुमार को सचिव रैंक में प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गयी है.
13 आइएएस अधिकारी विशेष सचिव रैंक में प्रोन्नत
राज्य सरकार ने 13 आइएएस अधिकारियों को विशेष सचिव रैंक में प्रोन्नति दी है. उपायुक्त सरायकेला खरसावां रवि शंकर शुक्ला को विशेष सचिव रैंक में प्रोन्नति देते हुए वर्तमान पदस्थापन स्थल पर ही रखा गया है. अपर सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग नेहा अरोड़ा प्रमोशन के बाद भी विशेष मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग रांची के पद पर बनी रहेंगी. नगर आयुक्त रांची नगर निगम संदीप सिंह, श्रम आयुक्त संजीव कुमार बेसरा, आदिवासी कल्याण आयुक्त अजय नाथ झा, सचिव झारखंड लोक सेवा आयोग अक्षय कुमार सिंह, अपर सचिव उद्योग विभाग मनमोहन प्रसाद, उपायुक्त जामताड़ा कुमुद सहाय, अपर सचिव कृषि पशुपालन विभाग रवि रंजन कुमार विक्रम, अपर सचिव वित्त विभाग शशि भूषण मेहरा, अपर सचिव गृह विभाग प्रदीप तिग्गा, अपर सचिव गृह विभाग, पूनम प्रभावती, अपर सचिव नगर विकास विभाग मनोहर मरांडी को विशेष सचिव के पद पर प्रोन्नति दी गयी है. सभी अधिकारी अपने पूर्व के पद पर बने रहेंगे. इस बाबत कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है