प्रतिनिधि, मांडर :
मांडर काॅलेज में शुक्रवार को भारत के प्रथम स्काउट गाइड कप्तान छोटानागपुर के कुमार नृपेन्द्र नाथ शाहदेव की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर एनसीसी कैडेटों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. जिसमें 50 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया. कार्यक्रम में एनसीसी अफसर डॉ अनसेलम मिंज व दिव्या रानी ने भारत के प्रथम स्काउट गाइड कुमार नृपेन्द्र नाथ शाहदेव की जीवनी पर प्रकाश डाला. विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों से सीख लेने की सलाह दी. प्राचार्य डॉ कुमार एएन शाहदेव ने विद्यार्थियों को सेवा, समर्पण और अनुशासन की सीख दी. रक्तदान के महत्व की जानकारी बताते हुए सभी से रक्तदान करने की अपील की. अध्यक्षता डॉ बुदू उरांव ने की. शिविर में सहयोग करनेवाले चिकित्सकों को सम्मानित भी किया गया. मौके पर सेवा सदन अस्पताल रांची के डॉ उदित कुमार, शहबाज, कॉन्स्टेंट लिवेन्स अस्पताल के मिस्टर जिंटो, सहित कॉलेज के डॉ सोमरा उरांव, डॉ केपी शाही, उदय कुमार, डॉ ममता कुमारी बाड़ा, डॉ नीलम कुमारी, सुषमा कुजूर, बसंती कुमारी, नीलिमा खलखो, विनोद राम, हेमकांत समीर होरो, तुलसी उरॉव, डॉ विवेक कुमार, अजीत एक्का, दुर्गा उरॉव, मंटू उरांव, एगनेश एक्का, विक्रम कुमार, धर्मवीर भगत आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है