झारखंड : कुड़मी समाज कल से रोकेंगे रेल, आज कई ट्रेनें रद्द, कई के मार्ग बदले

झारखंड के कुड़मी सांसद इस सत्र में कुड़मी को एसटी का दर्जा दिये जाने की मांग उठायें. इधर डीआंदोलन को देखते हुए रेलवे ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2023 6:34 AM
an image

रांची : एसटी के दर्जे के मांग को लेकर 20 सितंबर से झारखंड के कुड़मी एक बार फिर से रेल पटरी पर बैठेंगे. इस बार यह आंदोलन अनिश्चितकालीन होगा. इस संबंध में सोमवार को टोटेमिक कुरमी/ कुड़मी विकास मोर्चा द्वारा होटल गंगा आश्रम में प्रेस वार्ता की गयी. मोर्चा अध्यक्ष शीतल ओहदार ने कहा कि कुड़मी जन्मजात आदिवासी है. लेकिन सरकार द्वारा हमें आदिवासी की मान्यता नहीं दी गयी है.

इसी को लेकर 20 सितंबर से झारखंड के मुरी स्टेशन, गोमो स्टेशन, नीमडीह स्टेशन व घाघरा रेलवे स्टेशन में रेल टेका आंदोलन शुरू किया जायेगा. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में खेमासुली स्टेशन व कुस्तौर रेलवे स्टेशन, वहीं ओड़िशा के हरिचंदनपुर, जराइकेला व धनपुर रेलवे स्टेशन में एक साथ रेल टेका आंदोलन शुरू होगा. श्री ओहदार ने कहा कि 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र भी शुरू हो रहा है. इसलिए राज्य के कुड़मी सांसद इस सत्र में कुड़मी को एसटी का दर्जा दिये जाने की मांग उठायें. इधर डीआंदोलन को देखते हुए रेलवे ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है.

जिन-जन स्टेशनों पर आंदोलन की संभावना है वहां आरपीएफ द्वारा विशेष सुरक्षा बल की तैयारी की गयी है. कैंप बना कर जवानों को तैनात किया जायेगा. डीआरएम ने कहा कि जिला प्रशासन से भी संपर्क कर आंदोलन के बाबत सहयोग मांगा गया है.

आंदोलन को लेकर ट्रेनों का परिचालन कैसे होगा इसको लेकर उन्होंने मुख्यालय को सूचना दी गयी. रांची-लोहरदगा व रांची-बीआईटी सांकी लाइन होते हुए ट्रेन चलाने को लेकर प्रस्ताव भेजा है. उन्होंने कहा कि इन रेल लाइन पर कुछ ट्रेनें चलायी जा सकती हैं लेकिन यह अन्य डिविजन पर भी निर्भर करता है कि वह इसके लिए क्या मंतव्य देते हैं. सभी विकल्पों का रेलवे विचार कर रहा है.

डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि उन्होंने आंदोलनकारी मोर्चा के नेताओं से मिलकर आंदोलन को स्थगित करने की है. उन्हें कहा है कि उनकी मांगें रेलवे से संबंधित नहीं हैं. आंदोलन से ट्रेनें प्रभावित होंगी और हजारों लोगों को इससे असुविधा होगी. ट्रेन से मरीज, परीक्षार्थी, नौकरीपेशा, व्यवसायी सहित अन्य यात्री यात्रा करते हैं. उन्हें काफी परेशानी होगी.

ये ट्रेनें 19 सितंबर को रहेंगी रद्द

ट्रेन संख्या 02832 भुवनेश्वर – धनबाद एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल – सिकंदराबाद एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12876 आनंदविहार – पुरी एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 13404 भागलपुर – रांची एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर – हटिया एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 15662 कामाख्या – रांची एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 18615 हावड़ा – हटिया एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 18616 हटिया – हावड़ा एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 17007 सिकंदराबाद- दरभंगा एक्सप्रेस

ये ट्रेन 19 सितंबर को परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

ट्रेन संख्या 12874 आनंदविहार-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टोरी-लोहरदगा-रांची होकर चलेगी.

ट्रेन सं 12878 नई दिल्ली-रांची गरीब रथ परिवर्तित मार्ग सोन नगर- गढ़वा रोड-टोरी-लोहरदगा-रांची होकर चलेगी.

ट्रेन सं 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सोन नगर-गढ़वा रोड-टोरी-लोहरदगा-रांची होकर चलेगी.

ट्रेन सं 18623 इस्लामपुर-हटिया ट्रेन परिवर्तित मार्ग टोरी- रांची होकर चलेगी.

ट्रेन सं 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेसपरिवर्तित मार्ग गोमो-आद्रा-मेदिनीपुर-हिजली-भद्रक होकर चलेगी.

ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-अल्लापुझा परिवर्तित मार्ग टोरी-रांची होकर चलेगी.

ट्रेन सं 13352 अल्लापुझा-धनबाद परिवर्तित मार्ग रांची-टोरी होकर चलेगी.

Exit mobile version