VIDEO: रेल रोक रहे कुड़मी आंदोलनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई जगह लगी धारा 144

कुड़मी संगठनों के रेल रोको आंदोलन का असर झारखंड में व्यापक रूप से दिख रहा है. झारखंड पुलिस आंदोलन को लेकर काफी अलर्ट है कि आंदोलनकारी स्टेशन के भीतर ना जा सके. इसी बीच सरायकेला में आंदोलनकारी नीमडीह स्टेशन के अंदर जाने की जिद पर अड़ गए. जिसके बाद पुलिस ने आंदोलकारी कुड़मियों पर लाठी चार्ज कर दिया.

By Jaya Bharti | September 20, 2023 4:08 PM

रेल रोको आंदोलन : कुड़मियों पर लाठीचार्ज, कई जगहों पर धारा 144

एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर झारखंड में कुड़मी समाज का रेल रोको आंदोलन आज, 20 सितंबर की सुबह से ही जारी है. अपनी मांग को लेकर कुड़मी संगठनों ने आज से रेल टेका, डहर छेंका (रेल रोको- रास्ता रोको) आंदोलन शुरू किया. कुड़मियों के इस आंदोलन का असर झारखंड में व्यापक रूप से दिख रहा है. हालांकि, झारखंड पुलिस आंदोलन को लेकर काफी अलर्ट है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. उधर कुड़मी का आंदोलन जारी है. पुलिस पूरी कोशिश कर रही है. आंदोलनकारी स्टेशन के भीतर ना जा सके. इसी बीच सरायकेला-खरसावां जिला में कुड़मी आंदोलनकारी नीमडीह स्टेशन के अंदर जाने की जिद पर अड़ गए. कुड़मियों ने पथराव भी किया गया. जिसके बाद पुलिस ने आंदोलकारी कुड़मियों पर लाठी चार्ज कर दिया.

Also Read: Kurmi Rail Roko Protest: चांडिल में कुड़मियों पर लाठीचार्ज, घायल हुए आंदोलनकारी, कई जगह धारा 144 लागू

Next Article

Exit mobile version