17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड, बंगाल और ओडिशा में एक साथ 100 जगहों पर रेल रोकने का ऐलान, कुड़मी समाज फिर आर-पार के मूड में

Kurmi Samaj ST Status: झारखंड, बंगाल और ओडिशा में एक साथ 100 जगहों पर रेल रोकने का ऐलान किया गया है. कुड़मी समाज एसटी दर्जे के लिए 20 सितंबर को ‘रेल टेका आंदोलन’ करेगा.

Kurmi Samaj ST Status: रांची-कुड़मी को एसटी का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर 20 सितंबर से एक बार फिर से रेल टेका आंदोलन शुरू होगा. इसके तहत झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 100 स्टेशनों पर रेलवे का परिचालन ठप कराया जायेगा. ये निर्णय शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मुरगुमा में आयोजित आदिवासी कुड़मी समाज की बैठक में लिया गया.

20 सितंबर को होगा बड़ा आंदोलन-अजीत प्रसाद


महासम्मेलन को संबोधित करते हुए समाज के मुख्य संरक्षक अजीत प्रसाद महतो ने कहा कि कुड़मी को एसटी का दर्जा दिलाने के लिए सभी संवैधानिक प्रक्रियाओं का पालन किया, लेकिन अब भी हमारी मांगों को लेकर कोई गंभीर नहीं है. ऐसे में 20 सितंबर को एक बड़ा आंदोलन शुरू होगा. ऐसा आंदोलन जिससे दिल्ली व राज्य में बैठे बड़े नेताओं को भी पता चलेगा कि झारखंड, बंगाल व ओडिशा के कुड़मी आखिर चाहते क्या हैं. बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर महतो, डॉ सुजीत कुमार महतो, छोटेलाल महतो, बसंत महंता, सशधर काड़ुआर, सुनील कुमार महतो, संजय महतो, रासबिहारी महतो, साधन महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में झारखंड, बंगाल व ओडिशा के हजारों कुड़मी समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए.

इन प्रस्तावों पर बनी सहमति

  • वर्ष 2025 की जनगणना में मातृभाषा के स्थान पर कुड़माली, जाति के स्थान पर कुड़मी और धर्म के स्थान पर आदिवासी धर्म लिखना है.
  • अगर जाति आधारित जनगणना नहीं होती है, तो जनगणना का ही विरोध किया जायेगा.
  • जन्म, विवाह, श्राद्धकर्म और अन्य पूजा आदिवासी कुड़माली नेग-नेगाचारी से संपन्न किया जायेगा.
  • विवाह में कोई भी कुड़मी दहेज नहीं लेगा, दहेज लेनेवालों का सामाजिक बहिष्कार होगा.
  • कुड़मी विधायक व सांसद विधानसभा और संसद में कुड़मियों की सभी मांगों को नहीं उठाने पर उनके विरुद्ध भी प्रदर्शन किया जायेगा.
  • 20 सितंबर 2025 को पूरे वृहद छोटानागपुर में 100 जगहों पर रेल टेका किया जायेगा.

ये भी पढ़ें: Road Accident In UP: बनारस-प्रयागराज हाइवे पर हादसा, देवर और भाभी की मौत, छह जख्मी, महाकुंभ स्नान के लिए जा रहा था परिवार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें