Cricket: कुशमाही रेड, हेहल किड्स और बीएयू ब्लास्टर जीते

आरडीसीए अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को तीन मैच खेले गये. नेहरू स्टेडियम में खेले गये मैच में कुशमाही रेड ने जस्टिस जूनियर को दो रन से हराया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 8:19 PM
an image

रांची. आरडीसीए अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को तीन मैच खेले गये. नेहरू स्टेडियम में खेले गये मैच में कुशमाही रेड ने जस्टिस जूनियर को दो रन से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कुशमाही रेड ने 29.3 ओवर में 10 विकेट पर 97 रन बनाये. इसमें सात्विक ने 23 रनों की पारी खेली. जय व नैतिक ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में जस्टिस जूनियर की टीम 18.1 ओवर में 95 रन पर ऑलआउट हो गयी. इसमें नैतिक ने 27 रन बनाये. आदित्य ने छह विकेट चटकाये. गोलचक्कर मैदान में खेले गये दूसरे मैच में हेहल किड्स ने तरूण संगम किड्स को सात विकेट से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए तरुण संगम किड्स ने 27 ओवर में 10 विकेट पर 93 रन बनाये. इसमें संस्कार ने चार, स्वप्निल व कृष ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में हेहल किड्स की टीम ने 13.2 ओवर में तीन विकेट पर 94 रन बनाकर मैच जीता. इसमें देवरीश ने 27 रन बनाये. वहीं सुकुरहुट्टू ग्राउंड में खेले गये तीसरे मैच में बीएयू ब्लास्टर ने अरगोड़ा किड्स को 55 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बीएयू ब्लास्टर ने 24.5 ओवर में 10 विकेट पर 156 रन बनाये. इसमें शंभू ने 42, क्षितिज ने 27 व अर्णव ने 26 रन बनाये. अर्जुन ने तीन, आदित्य व अभिक ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में अरगोड़ा किड्स की टीम 32.3 ओवर में 10 विकेट पर 101 रन ही बना सकी. इसमें तेजस ने 27 रन बनाये. जबकि अल्तमश ने तीन विकेट लिये.

संक्षिप्त स्कोर:

कुशमाही रेड: 97 रन (सात्विक 23, जय व नैतिक दो-दो विकेट). जस्टिस जूनियर: 95 रन (नैतिक 27, आदित्य छह विकेट). तरुण संगम किड्स: 93 रन (संस्कार चार, स्वप्निल व कृष दो-दो विकेट).हेहल किड्स: 3/94 (देवरीश 25 रन). बीएयू ब्लास्टर: 156 रन (शंभू 42, क्षितिज 27, अर्णव 26, अर्जुन तीन, आदित्य व अभिक दो-दो विकेट). अरगोड़ा किड्स: 101 रन (तेजस 27, अल्तमश तीन विकेट).

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version