14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के कचहरी रोड में चार महीने से बन रहा ड्रेनेज सिस्टम का काम अब तक नहीं हुआ पूरा, यातायात प्रभावित

पुल निर्माण कार्य के कारण ओवरब्रिज से राजेंद्र चौक की ओर जानेवाली सड़क संकीर्ण हो गयी है. इससे हर दिन राजेंद्र चौक के समीप सड़क जाम लग रही है. इससे लोग परेशान हो गये हैं.

रांची: रांची शहर के भीड़वाले इलाके कचहरी रोड में पिछले चार महीने से ड्रेनेज सिस्टम तैयार हो रहा है, लेकिन अभी तक इसका काम पूरा नहीं हुआ है. अब तक 200 मीटर भी काम नहीं हो सका है. सड़क किनारे ड्रेनेज के लिए गड्ढे खोदे गये हैं, जिसमें छड़ निकला हुआ है, जो लगातार दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है. गड्ढा खोदे जाने के कारण सड़क की चौड़ाई भी कम हो गयी है, जिससे लगातार जाम भी लग रहा है. इस ड्रेनेज की वजह से इस पार से उस पार जाना भी मुश्किल हो रहा है. इधर कुछ दिनों से काम ही नहीं बढ़ रहा है. फिलहाल तो कार्य स्थल पर कोई मजदूर भी नहीं दिख रहा है. यानी काम बंद है.

सड़क संकीर्ण होने से राजेंद्र चौक के पास लग रहा जाम

पुल निर्माण कार्य के कारण ओवरब्रिज से राजेंद्र चौक की ओर जानेवाली सड़क संकीर्ण हो गयी है. इससे हर दिन राजेंद्र चौक के समीप सड़क जाम लग रही है. इससे लोग परेशान हो गये हैं. सोमवार को भी इस सड़क पर सुबह नौ से 11 बजे तक व शाम पांच से सात बजे तक जाम लगा रहा. यहां नेपाल हाउस सचिवालय जाने वाले मोड़ से लेकर राजेंद्र चौक होते हुए ओवरब्रिज की शुरुआत तक सड़क जर्जर हो गयी है.

Also Read: रांची नगर निगम की टीम के हटते ही सड़क पर फिर कर लिया अतिक्रमण, लगने लगा जाम

कई जगहों पर सड़क पूरी तरह से टूट गयी है. इस कारण लोग इन गड्ढों से बचने के लिए इधर-उधर वाहन ले जाते है. यह भी जाम लगने का एक प्रमुख कारण है. यदि इस सड़क को दुरुस्त कर दिया जाये, तो जाम से लोगों को थोड़ी मुक्ति मिलेगी. फिलहाल राजेंद्र चौक के समीप से हाइकोर्ट चौक की ओर जानेवाली सड़क से ही आवागमन हो रहा है. इस कारण भी जाम लग रहा है.

सिटी बस के खड़ा रहने से भी लगता है जाम :

यहां दिन से लेकर शाम तक सिटी बस के खड़ा रहने के कारण भी जाम लग रहा है.

सड़क किनारे बने प्याऊ से बढ़ रहा जाम

शहर की हृदयस्थली अलबर्ट एक्का चौक से चडरी जानेवाली सड़क में और लालपुर से अलबर्ट एक्का चौक तक जानेवाली सड़क के किनारे बना प्याऊ लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. इसका संचालन लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट द्वारा किया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्याऊ का उतना उपयोग भी नहीं होता है. लेकिन बीच शहर में इसका निर्माण कर दिया गया है. अगर इसे यहां से हटा दिया जाये, तो अलबर्ट एक्का चौक से जेल चौक जाने में व अलबर्ट एक्का चौक से लालपुर चौक जाने वाली सड़क काफी चौड़ी हो जायेगी. इससे यहां जाम लगना भी बंद हो जायेगा. ऐसे में नगर निगम व जिला प्रशासन जल्द से जल्द इस प्याऊ को हटाने की दिशा में काम करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें