असंगठित मजदूरों की समस्या को लेकर बैठक, आंदोलन करने की दी चेतावनी
खलारी. असंगठित मजदूरों की बैठक अशोक सिंह की अध्यक्षता में हुई. मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी उपस्थित थे. अब्दुल्ला अंसारी ने कहा कि एनके एरिया में असंगठित मजदूरों का शोषण आउटसोर्सिंग कंपनी जमकर कर रही है. कहा कि एनके एरिया में काम कर रही मधुकम कंपनी झारखंड सरकार के नियम का उल्लंघन कर रही है. सरकार नियम बनायी है कि आउटसोर्सिंग कंपनी में 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार देना है पर मधुकम कंपनी में दस प्रतिशत भी स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दिया गया. जिनको रोजगार दिया भी गया है उन मजदूरों का शोषण हो रहा है.मजदूरों से आठ घंटे की जगह 12 घंटे काम लिया जा रहा है. कहा कि महीना में 26 दिन ही काम लेना है. चार दिन रेस्ट भी देना है. उसका भी इस कंपनी में उल्लंघन किया जा रहा है. कहा कि एनके प्रबंधन जल्द ही पहल करें नहीं तो इस समस्या को लेकर आंदोलन किया जायेगा. मौके पर सुनील सिंह, अमजद खान, सलामत अंसारी, कृष्णा सिंह, धर्मेंद्र चौहान, राकेश चौहान, अफजल अंसारी, मिथुन राणा, राहुल कुमार, शिवा तुरी, सोनू तुरी, सुशील कुमार, अजय कुमार, अनिल साव, मैनुद्दीन अंसारी, संदीप कुमार, सन्नी चौहान आदि लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है