श्रमिक संघ ने जेबीवीएनएल एमडी को सौंपा ज्ञापन
श्रमिक संघ ने जेबीवीएनएल एमडी को सौंपा ज्ञापन
रांची : झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ ने जेबीवीएनएल एमडी को ज्ञापन सौंप कर रांची एरिया बोर्ड में मैनपावर के लिए निकाले गये टेंडर को रद्द करने की मांग की है. संघ के अध्यक्ष अजय राय ने आरोप लगाया है कि एरिया बोर्ड के जीएम ने बिना एरियर का भुगतान किये ही टेंडर जारी कर दिया है.
जबकि पूर्व से कार्यरत कर्मियों के पांच करोड़ का एरियर बकाया है. ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी विभागों को आदेश दिया था कि पुरानी सरकार में जो भी टेंडर निकाले गये हैं उसे तत्काल रद्द किया जाये. इसके बाद लगभग सारे विभागों ने पुराने निकाले गये टेंडर को रद्द कर दिया.
मगर रांची के महाप्रबंधक कार्यालय से निकाला गया उक्त टेंडर नंबर NIT NO.46/PR/JBVNL/2019-20 निविदा को लगभग एक साल बाद भी रद्द नहीं करना भ्रष्टाचार का मामला बनता है.श्री राय ने कहा कि 48 घंटे के अंदर नया टेंडर रद्द कर कर्मियों का एरियर भुगतान नहीं किया जाता है तो संघ के हजारों कर्मी हड़ताल पर जायेंगे.