रांची (विशेष संवाददाता). विवि अंतर्गत सभी पीजी संकायों के लैब (प्रयोगशाला) अपग्रेड किये जायेंगे. इनमें साइंस, मनोविज्ञान, भूगोल, मानवशास्त्र और गृह विज्ञान आदि विभाग शामिल हैं. सभी प्रयोगशालाओं को आधुनिक बनाने के साथ ही शिक्षक और विभाग इसका विशेष ख्याल रखेंगे कि हमारे छात्र उपकरणों का अनवरत उपयोग भी करें. इसके लिए नियमित रूप से प्रयोगशालाओं के लॉग बुक की जांच की जायेगी. ये बातें रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहीं. कुलपति बुधवार को रांची विवि रिसर्च एंड डेवलपमेंट काउंसिल की बैठक में बोल रहे थे. बैठक पीजी बॉटनी विभाग के सेमिनार हॉल में हुई. उन्होंने आगे कहा कि गुणवत्तायुक्त शोध के लिए रांची विवि की अपनी रिसर्च पॉलिसी बनायी जायेगी. जिससे विवि अपनी अलग उत्कृष्टता को प्राप्त कर सकें. इसके लिए टीम बनायी जायेगी.
पीजी विभागों की प्रयोगशाला होगी अपग्रेड, लॉग बुक की नियमित जांच करायी जायेगी
रांची विवि अंतर्गत सभी पीजी संकायों के लैब (प्रयोगशाला) अपग्रेड किये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement