पीजी विभागों की प्रयोगशाला होगी अपग्रेड, लॉग बुक की नियमित जांच करायी जायेगी
रांची विवि अंतर्गत सभी पीजी संकायों के लैब (प्रयोगशाला) अपग्रेड किये जायेंगे.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 3, 2024 6:12 PM
रांची (विशेष संवाददाता). विवि अंतर्गत सभी पीजी संकायों के लैब (प्रयोगशाला) अपग्रेड किये जायेंगे. इनमें साइंस, मनोविज्ञान, भूगोल, मानवशास्त्र और गृह विज्ञान आदि विभाग शामिल हैं. सभी प्रयोगशालाओं को आधुनिक बनाने के साथ ही शिक्षक और विभाग इसका विशेष ख्याल रखेंगे कि हमारे छात्र उपकरणों का अनवरत उपयोग भी करें. इसके लिए नियमित रूप से प्रयोगशालाओं के लॉग बुक की जांच की जायेगी. ये बातें रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहीं. कुलपति बुधवार को रांची विवि रिसर्च एंड डेवलपमेंट काउंसिल की बैठक में बोल रहे थे. बैठक पीजी बॉटनी विभाग के सेमिनार हॉल में हुई. उन्होंने आगे कहा कि गुणवत्तायुक्त शोध के लिए रांची विवि की अपनी रिसर्च पॉलिसी बनायी जायेगी. जिससे विवि अपनी अलग उत्कृष्टता को प्राप्त कर सकें. इसके लिए टीम बनायी जायेगी.
रिसर्च एंड डेवलपमेंट काउंसिल में नये सदस्य होंगे नियुक्त
निर्णय लिया गया कि यूजीसी के निर्देशानुसार गठित रिसर्च एंड डेवलपमेंट काउंसिल के कई सदस्य शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने पर नये सदस्यों की नियुक्ति की जायेगी. इसके लिए पीजी बॉटनी विभाग के अध्यक्ष तथा साइंस डीन डॉ अरुण कुमार को काउंसिल का संयोजक बनाया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि काउंसिल सभी संकायों में उत्कृष्टता के लिए कार्य करेगी. इसके आलोक में सभी संकायों के लिए भविष्य के कार्यक्रम तय किये गये.
बौद्धिक संपदा अधिकार पर होगा विशेष कार्य
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय उद्योगों के साथ सहयोगात्मक अनुबंध तथा बौद्धिक संपदा अधिकार (इंटलेक्चुअल प्रोपर्टी राइट) पर विशेष कार्य किया जायेगा. साथ ही इस काउंसिल के अंतर्गत अब समय-समय पर उक्त विषय अंतर्गत कानूनी तथा नैतिक विषयों पर कार्यशाला और सेमिनार आयोजित किये जायेंगे. इसके तहत शनिवार को आइआइटी खड़गपुर के प्रो उदय ऑनलाइन सेमिनार को संबोधित करेंगे. संचालन वोकेशनल काउंसिल की उपनिदेशक सह आइक्यूएसी की डॉ स्मृति सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू ने किया. मौके पर डॉ अर्चना दुबे, डॉ पंकज चतुर्वेदी, डॉ अरुण कुमार, डॉ अमर कुमार चौधरी, डॉ ज्योति प्रकाश, डॉ आरके शर्मा, डॉ नीरज, डॉ राजकुमार सिंह, डॉ जीएस झा, डॉ बीके सिन्हा, डॉ कंजीव लोचन, डॉ ऐके डेल्टा, डॉ नयनी सक्सेना, डॉ सुजाता सिंह सहित अन्य डीन और विभागाध्यक्ष उपस्थित थे.