धान थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से मजदूर की मौत* जामुनटोली का था साधु उरांव* शुक्रवार दोपहर की है घटना
आमटांड़ स्थित रातू पश्चिमी पंचायत भवन के समीप खलिहान में धान थ्रेसर कर रही मशीन की चपेट में आने से जामुनटोली निवासी मजदूर साधु उरांव (50)की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
रातू.
आमटांड़ स्थित रातू पश्चिमी पंचायत भवन के समीप खलिहान में धान थ्रेसर कर रही मशीन की चपेट में आने से जामुनटोली निवासी मजदूर साधु उरांव (50)की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. धान गांव के ही बिरसा उरांव की थी. दुर्घटना दोपहर लगभग दो बजे की है. आनन-फानन में उसे रिम्स ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बरियातू थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. मशीन आमटांड़ निवासी प्रकाश सिंह की बतायी जा रही है. मृतक के परिवार में पत्नी समेत दो पुत्र विजय उरांव व विक्रम उरांव तथा एक पुत्री पिंकी कुमारी हैं. तीनों की शादी हो चुकी है. दुर्घटना के बाद गांव में मातम फैला हुआ है. थानेदार रामनारायण सिंह ने बताया कि दुर्घटना की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. लेकिन, बरियातू से फर्द बयान आने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर इसकी जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है