एचइसी वेलनेस सेंटर में दवा व चिकित्सकों की कमी, मरीज परेशान
सप्लाई कर्मियों के आंदोलन के कारण एचइसी वेलनेस सेंटर में चरमरा गयी है व्यवस्था. चिकित्सक दोपहर बाद नदारत रहते हैं और शाम 4.00 बजे के बाद सेंटर पर ताला लटक जाता है.
रांची. एचइसी वेलनेस सेंटर में कर्मियों को समुचित इलाज की सुविधा नहीं मिल रही है. यहां पर्याप्त दवा भी नहीं रहती है. वहीं, सप्लाई कर्मियों के आंदोलन के कारण व्यवस्था और भी खराब हो गयी है. वर्तमान में 20 से अधिक सप्लाई कर्मी कार्य से अनुपस्थित हैं. इस कारण मरीज व उनके परिजन परेशान हैं. सेंटर की सफाई भी सही तरीके से नहीं हो रही है.
यहां इलाज कराने आये मरीज के परिजन ने बताया कि रजिस्ट्रेशन करने वाला कर्मी नदारत रहता है. सेंटर में सिर्फ चार से पांच चिकित्सक हैं, वह भी सही से इलाज नहीं करते हैं. चिकित्सक दोपहर बाद नदारत रहते हैं और शाम 4.00 बजे के बाद सेंटर पर ताला लटक जाता है. वहीं, प्रबंधन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. सेंटर में सेवानिवृत्त कर्मियों को ब्लड प्रेशर और शुगर की दवा भी नहीं दी जा रही है. मरहम और पट्टी मरीजों के परिजन को बाहर से खरीद कर लाने पड़ रहे हैं. एंबुलेंस सेवा पहले ही ईंधन नहीं मिलने के कारण बंद कर दिया गयी है. ऐसे में समुचित इलाज नहीं मिलने के कारण मरीज के परिजन अब वेलनेस सेंटर जाने के बजाय निजी अस्पताल जा रहे हैं.प्लांटों में प्रवेश देने के लिए एचइसी प्रबंधन पर दबाव बनायेंगे सप्लाई कर्मी
रांची. एचइसी सप्लाई ठेका मजदूर संघ की बैठक रविवार को उदयशंकर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सप्लाई कर्मियों ने निर्णय लिया कि प्रबंधन पर सप्लाई कर्मियों को प्लांटों और अपने-अपने कार्यस्थल पर जाने देने के लिए दबाव बनाना है. वहीं, संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मांगों को लेकर निदेशक कार्मिक व निदेशक उत्पाद से मिलेगा. बैठक में सुनील पांडे, उदय शंकर, घनश्याम ठाकुर, अनिल कुमार तिवारी, सुजीत झा, सुमन सिंह, मनोज कुमार सिंह, जय नारायण सिंह, उपेंद्र सिंह, लोकनाथ सिंह, पिंकू मिश्रा, जोन तिग्गा, अशोक कुमार, हरिहर बड़ाईक, रामेश्वर प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है