डेंटल कॉलेज में एमडीएस कोर्स शुरू करने के लिए आधारभूत संरचना व मैनपावर की कमी
विशेषज्ञों ने बताया कि अगर आधारभूत संरचना रहती और विभागों में फैकल्टी होते, तो हर विभाग में एमडीएस की तीन सीट की मान्यता मिल सकती है.
रांची. रिम्स डेंटल कॉलेज में एमडीएस (मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी) कोर्स शुरू करने के लिए आधारभूत संरचना और मैनपावर की कमी है. मुश्किल से यहां के तीन विभाग में एमडीएस कोर्स शुरू किया जा सकता है. यानी किसी तरह नौ सीट की मान्यता मिल सकती है. विशेषज्ञों ने बताया कि अगर आधारभूत संरचना रहती और विभागों में फैकल्टी होते, तो हर विभाग में एमडीएस की तीन सीट की मान्यता मिल सकती है. हालांकि, डेंटल कॉलेज ने एमडीएस कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव प्रबंधन को भेजा है.
मरीजों को मिलेगा गुणवत्तापूर्ण परामर्श
इधर, सूत्रों का कहना है कि एमडीएस कोर्स शुरू होने से इमरजेंसी में और सर्जरी के बाद मरीजों को देखने के लिए प्रर्याप्त मैनपावर उपलब्ध हो जायेगा. मरीजों को परामर्श भी गुणवत्तापूर्ण तरीके से मिल सकेगा. वर्तमान में सर्जरी के बाद मरीजों को देखने के लिए हर समय सीनियर डॉक्टरों को ही जाना पड़ता है. हालांकि, आधारभूत संरचना की कमी दूर करने के लिए डेंटल कॉलेज की बिल्डिंग का एक्सटेंशन ही अंतिम विकल्प है.
अभी कई कमियां हैं
रिम्स डेंटल कॉलेज में बीडीएस कोर्स शुरू करने को लेकर अभी कई कमियां हैं. डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया ने भी कई बार कॉलेज प्रबंधन को इसे दूर करने का निर्देश दिया है. ऐसे में बीडीएस कोर्स की सीट बचाना भी कॉलेज के चुनौती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है