11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगन के लिए रांची का कपड़ा बाजार गुलजार, जानें कौन कौन सा खास कलेक्शन किस रेंज में है उपलब्ध

लगन को लेकर बाजार में साड़ी, सूट और लहंगा की विशेष डिमांड है. इसे देखते हुए दुल्हन साड़ी, कांजीवरम साड़ी, सिल्क साड़ी, फैंसी साड़ी के नये कलेक्शन पेश किये गये हैं.

रांची : लगन का मौसम चल रहा है. लोग जरूरत के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं. बाजार में कपड़ों की खरीदारी के साथ शृंगार, बर्तन और सोना-चांदी सहित अन्य जगहों पर भीड़ देखी जा रही है. कपड़ों के बाजार में इस लगन के लिए बच्चों से लेकर बड़े तक के कपड़ों की विस्तृत रेंज लायी गयी है. वहीं, दुल्हा और दुल्हन के कपड़े भी हर रेंज में उपलब्ध हैं. शादियों में लेन-देन के कपड़ों की अलग-अलग रेंज उपलब्ध है. लगन को लेकर जीइएल चर्च कांप्लेक्स, अपर बाजार, मेन रोड, हिनू, डोरंडा सहित कई जगहों के गारमेंट्स शॉप में ये कलेक्शन उपलब्ध हैं.

दुल्हन साड़ी की कई रेंज बाजार में : 

लगन को लेकर रांची के बाजार में साड़ी, सूट और लहंगा की विशेष डिमांड है. इसे देखते हुए दुल्हन साड़ी, कांजीवरम साड़ी, सिल्क साड़ी, फैंसी साड़ी के नये कलेक्शन पेश किये गये हैं. दुल्हन साड़ी 5,000 से, कांजीवरम और सिल्क साड़ी 3,000 रुपये से और फैंसी साड़ी 2500 रुपये से शुरू है. वहीं लेन-देन वाली साड़ी 400 रुपये से शुरू है. शादी के लिए इनकी खरीदारी कर सकते हैं. ब्राइडल लहंगा 5,000 से 50,000 तक की रेंज में है, जबकि जॉरजेट लहंगा 2,000 से शुरू है.

Also Read: इटली में लहराएगा रांची का दुपट्टा, अपर बाजार में हॉकी प्लेयर्स की देखिए खरीदारी

बच्चों के लिए ट्रेडिशनल ड्रेस हैं उपलब्ध : बाजार में छोटे बच्चों से लेकर टीन एजर्स के लिए बाजार में ट्रेडिशनल ड्रेस उपलब्ध हैं. लड़कों के लिए कुर्ता-पायजामा, शेरवानी, बंडी सेट, कोट पैंट के अलावा शर्ट पैंट, शर्ट जींस सेट, टी-शर्ट, फॉर्मल पैंट, शॉट्स सहित कई कलेक्शन उपलब्ध हैं. ये 700 से लेकर 4,500 रुपये तक की रेंज में बाजार में उपलब्ध हैं. वहीं, लड़कियों के लिए ट्रेडिशनल ड्रेस में सलवार सूट, कुर्ती, लेगिंस, फ्रॅाक, वन पीस, जंप सूट सहित लहंगा भी कई रेंज में हैं. ये ड्रेस 500-4500 तक के रेंज में उपलब्ध है.

लड़कियां भी ट्रेडिशनल ड्रेस की दीवानी : 

शादी के मौके पर लड़कियां भी ट्रेडिशनल ड्रेस पसंद कर रही हैं. इसलिए बाजार में एक से बढ़ कर एक ट्रेडिशनल ड्रेस कई रेंज में उपलब्ध हैं. इनमें फैंसी अफगानी कुर्ती, कॉटन प्रिंटेड कुर्ती, फ्रॉक स्टाइल कुर्ती, शरारा सूट, गाउन, फैंसी रेडिमेड सूट, कॉटन में हल्के सूट, ब्रांडेड कुर्ती व सूट, प्लाजो और पैंट, चिकन वर्क कुर्ती के अलावा प्लाजो टॉप विथ चुनरी, चुनरी प्रिंटेड सूट, सूट, प्लाजो एंड टॉप, कुर्ती, सेमी स्टिच्ड सूट्स, स्ट्रेट पैंट सूट, लाइट वेट लहंगा के कई कलेक्शन उपलब्ध हैं. कोटी स्ट्रेट पैंट व प्लाजो पैंट के साथ फैंसी कुर्ती, कोटी के साथ सूट, चिकन कुर्ती प्योर, लखनवी चिकन वर्क, पटियाला, फैंसी सूट्स, विभिन्न रंगों में लाइटवेट लहंगा, नेट व जरी वर्क लहंगा की विस्तृत रेंज मिल रही है. लाइट वेट लहंगा बाजार में 2,000 से शुरू है. जबकि नेट और जरी वर्क साड़ी 2,200 से शुरू है.

पुरुषों में कुर्ता-पायजामा से लेकर शेरवानी : 

पुरुषों के लिए भी एक-से-बढ़ कर एक गारमेंट्स उपलब्ध है. कुर्ता पायजामा, शेरवानी, कुर्ता बंडी सेट, इंडो वेस्टर्न कुर्ता-पायजामा जैसे कपड़े शादी फंक्शन के लिए खास रेंज में है. इसके अलावा फॉर्मल शर्ट, फॉर्मल पैंट, ब्लेजर आदि डिमांड में हैं.

हर रस्म के लिए पेश की गयी हैं साड़ियां :

शादी की हर रस्म में पहनने के लिए साड़ी बाजार में उपलब्ध है. इन साड़ियों में डिजाइनर साड़ी, सिक्वेन साड़ी सबसे ज्यादा डिमांड में है. ऑर्गेंजा साड़ी 1500 से 5,500 रुपये तक की रेंज में है. महिलाओं के लिए तांत, सिल्क और लिनेन की साड़ियों के अलावा कई लाइट वेट, काथा स्टिच, बालूचेरी, साउथ की कांजीवरम, बनारस की बनारसी, साड़ी लहंगा सहित अन्य साड़ियों के लेटेस्ट कलेक्शन मौजूद हैं. बाजार में बनारसी साड़ी की कई रेंज पेश की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें