बदहाल बिजली व्यवस्था के कारण राजधानी के लाखों लोगों को नहीं मिला पानी

बिजली नहीं होने और लो वोल्टेज के कारण पूरे दिन टाउन लाइन को नहीं खोला जा सका. आज टाउन लाइन खोली जायेगी और क्षेत्र में जलापूर्ति की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 11:54 PM

रांची. राजधानी में बिजली की खराब स्थिति की वजह से शुक्रवार को शहर के बड़े इलाके में पानी की आपूर्ति नहीं की जा सकी. लगभग आधे शहर में जलापूर्ति ठप रही. बिजली नहीं होने और लो वोल्टेज की वजह से शुक्रवार को पूरे दिन टाउन लाइन को नहीं खोला जा सका. इस कारण लाखों लोगों को जलापूर्ति नहीं की जा सकी. कोकर, लालपुर, हनुमान नगर, गाड़ीगांव, चुटिया, रांची रेलवे स्टेशन, लोवाडीह, नामकुम, बूटी बस्ती, महावीर नगर, बीआइटी, विकास व इरबा समेत अन्य इलाकों में जलापूर्ति पूरी तरह से बाधित रही. इस कारण भीषण गर्मी में स्थानीय लोग पानी का इंतजाम करने के लिए परेशान रहे. सबसे ज्यादा परेशानी ऑफिस जानेवाले लोगों को हुई. कई मोहल्लों में लोगों को पीने के पानी के लिए भी खासी मशक्कत करनी पड़ी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता प्रभु शंकर राम ने कहा कि पिछले 20 वर्षों के इतिहास एवं अनुभव के आधार पर यह बात कहने में कोई संकोच नहीं है कि इस वर्ष पहले की तुलना में जलापूर्ति ज्यादा प्रभावित हो रही है. जलापूर्ति प्रभावित होने का मुख्य कारण बिजली की खराब स्थिति है. उन्होंने कहा कि शनिवार को टाउन लाइन खोली जायेगी. सुबह सबसे पहले टाउन लाइन क्षेत्र में ही पानी की आपूर्ति की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version