Tennis: नेशनल महिला टेनिस: तमिलनाडु की लक्ष्मी व हरियाणा की अदिति फाइनल में
गुरुवार को महिला सिंगल्स में तमिलनाडु की लक्ष्मी अरुणकुमार ने पश्चिम बंगाल की यूबरानी बनर्जी को 1-6, 6-2 व 6-3 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया.
रांची. ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में झारखंड टेनिस एसोसिएशन के द्वारा खेलगांव के टेनिस स्टेडियम में राष्ट्रीय महिला टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. गुरुवार को महिला सिंगल्स में तमिलनाडु की लक्ष्मी अरुणकुमार ने पश्चिम बंगाल की यूबरानी बनर्जी को 1-6, 6-2 व 6-3 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं हरियाणा की अदिति रावत ने महाराष्ट्र की सेजल गोपाल भूटादा को 3-6, 6-3 व 6-3 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं डबल्स मुकाबले में हरियाणा की अदिति रावत व असम की स्निग्धा की जोड़ी ने बिहार की मेधावी सिंह एवं आयुषि सिंह की जोड़ी को 6-2, 5-7, 10-2 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं गुजरात की विधि निमेश जैन एवं दिव्य भारद्वाज की जोड़ी ने हरियाणा की दिव्य शर्मा और महाराष्ट्र की जिया पेरेयरा की जोड़ी को 4-6, 6-2 व 10-3 से हरा कर फाइनल में पहुंची. शुक्रवार को सिंगल्स और डबल्स के फाइनल मुकाबले खेले जायेंगे. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आइएएस अरवा राजकमल शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है