लालपुर व सर्कुलर रोड जाम, परेशान रहे लोग

जाम के कारण इस मार्ग में गाड़ियां सरक रही थीं. जाम की सूचना मिलने के बाद पीसीआर में तैनात जवान मौके पर पहुंचे और जाम हटाया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 12:32 AM

रांची. लालपुर चौक में शनिवार की रात 9:00 बजे से 9:30 बजे तक ट्रैफिक जाम से लोग परेशान रहे. इसका असर सर्कुलर रोड पर भी दिखा. जाम के कारण इस मार्ग में गाड़ियां सरक रही थीं. जाम की सूचना मिलने के बाद पीसीआर में तैनात जवान मौके पर पहुंचे और जाम हटाया. इसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हुआ.

जाम में फंसे लोगों के अनुसार, रात 9:00 बजे के बाद लालपुर चौक का ट्रैफिक सिग्नल बंद हो जाता है. इस वजह से चारों ओर से आने वाली गाड़ियां वहां रुकने के बजाय पहले निकलने का प्रयास करती हैं. पहले निकलने के प्रयास में चौक पर जब चारों ओर से गाड़ियां पहुंची, तब वहां ट्रैफिक ब्लॉक हो गया. इस वजह से एक के बाद दूसरे वाहन जाम में फंसते चले गये और चारों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. पुलिस के पहुंचने के बाद एक साइड के वाहनों को रोक कर दूसरे साइड के वाहनों को पार करा कर ट्रैफिक जाम क्लियर कराया गया.

पिस्का मोड़ के पास दिन भर लगा रहा जाम

रांची. पिस्का मोड़ के पास शनिवार को गाड़ियां सरकती रहीं. यहां दिन भर जाम की स्थिति रही. पिस्का मोड़ से देवी मंडप गली तक एक ओर सड़क का निर्माण हो रहा है. इसे लेकर एक ओर से ही गाड़ियों का आना-जाना हो रहा है. ऐसे में जाम लग रहा है. सबसे खराब स्थिति पिस्का मोड़ चौक की है. पंडरा रोड और इटकी रोड से आने वाले वाहन पिस्का मोड़ चौक के पास एक साथ पहुंचते हैं. यहां पर सड़क संकरी है. इस कारण जाम लग रहा है. जाम के कारण रातू रोड की ओर से आने वाले वाहनों को शाम में पंडरा रोड की ओर सीधे जाने नहीं दिया जा रहा था, बल्कि सारे वाहन इटकी रोड से होकर पंडरा रोड की ओर निकल रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version