कोलकाता की तर्ज पर बनेगा लालपुर फ्लाइओवर

कोलकाता में हो रहे फ्लाइओवर निर्माण की तकनीक की तर्ज पर लालपुर फ्लाइओवर का निर्माण किया जायेगा. नगर विकास विभाग अपने अधिकारियों व अभियंताओं की टीम को फ्लाइओवर निर्माण की तकनीक का मुआयना करने कोलकाता भेजेगा

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2020 2:55 AM

रांची : कोलकाता में हो रहे फ्लाइओवर निर्माण की तकनीक की तर्ज पर लालपुर फ्लाइओवर का निर्माण किया जायेगा. नगर विकास विभाग अपने अधिकारियों व अभियंताओं की टीम को फ्लाइओवर निर्माण की तकनीक का मुआयना करने कोलकाता भेजेगा. हालांकि, कोरोना संक्रमण के भय की वजह से अभी टीम कोलकाता नहीं जायेगी. संक्रमण की आशंका खत्म होने के बाद ही टीम को भेजा जायेगा.

कोलकाता में फ्लाइओवर निर्माण के लिए अाधुनिकतम तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है. इसमें स्टील फ्रेम के पिलर पर प्री फेब रख कर फ्लाइओवर तैयार किया जाता है. इससे कम समय में पूरी गुणवत्ता और मजबूती के साथ फ्लाइओवर का निर्माण किया जाता है. नगर विकास विभाग द्वारा लालपुर फ्लाइओवर का डिजाइन तैयार कराने की प्रक्रिया शुरू की गयी है.

लालपुर फ्लाइओवर के लिए परामर्शी कंपनी रॉडिक डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर चुकी है. गत वर्ष रॉडिक से अरगोड़ा, करमटोली और लालपुर फ्लाइओवर के लिए डीपीआर बनवाया गया था. हालांकि, अब विभाग ने अरगोड़ा और करमटोली चौक पर फ्लाइओवर निर्माण का प्रस्ताव फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया है. जबकि, लालपुर में निर्माण शुरू कराने की तैयारी की जा रही है. पूर्व में तैयार कराये गये डीपीआर में लालपुर फ्लाइओवर 1855 मीटर लंबा प्रस्तावित था. कचहरी चौक के 50 मीटर आगे से डंगराटोली चौक से 60 मीटर पहले तक फ्लाइओवर का निर्माण करने की योजना तैयार की गयी थी.

स्टील फ्रेम के पिलर पर प्री फेब रख कर फ्लाइओवर निर्माण की तकनीक का अध्ययन करेगी विभाग की टीम

लालपुर चौक पर ट्रैफिक सुगम करने के लिए फ्लाइओवर का निर्माण कराया जायेगा. इसकी प्रारंभिक तैयारी की जा रही है. कोरोना संक्रमण का खतरा समाप्त होने के बाद टीम को कोलकाता भेज कर आधुनिक तकनीक पर रिपोर्ट तैयार करायी जायेगी. बेहतर संभावना की तलाश कर फ्लाइओवर बनाया जायेगा.

– विनय कुमार चौबे, सचिव, नगर विकास विभाग

Next Article

Exit mobile version