एक साल बाद भी शिफ्ट नहीं हुए लालपुर के फुटपाथ दुकानदार, सड़क किनारे ही सज रहा बाजार
यहां अतिक्रमण हटाने के लिए जब निगम की टीम आती है, तो फुटपाथ दुकानदार सामान सड़क से हटा कर पीछे कर लेते हैं. जब टीम चली जाती है, तो फिर से सड़क किनारे दुकान सजा लेते हैं.
रांची : रांची नगर निगम ने 5.17 करोड़ की लागत से लालपुर-कोकर मार्ग में डिस्टिलरी पुल के पास सब्जी मार्केट का निर्माण कराया है. वर्ष 2022 में इसका उदघाटन किया गया था. तब कहा गया था कि फिलहाल इस मार्केट में 74 मांस-मछली दुकानदारों को दुकानें आवंटित की जा रही हैं. जल्द ही शेष दुकानदारों को इस मार्केट के ऊपर शेड बनाकर दुकानें आवंटित की जायेंगी. लेकिन, इस मार्केट के उदघाटन के एक साल बाद भी शेष दुकानदारों को शिफ्ट नहीं किया गया है. यही वजह है कि आज भी लालपुर रोड में सड़क किनारे सब्जी की दुकानें लग रही हैं. इस कारण हर रोज लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है.
रोज लगता है जाम :
आधा से अधिक फुटपाथ दुकानदारों के सड़क पर जमे होने के कारण लालपुर रोड में हर रोज जाम लगता है. यहां अतिक्रमण हटाने के लिए जब निगम की टीम आती है, तो फुटपाथ दुकानदार सामान सड़क से हटा कर पीछे कर लेते हैं. जब टीम चली जाती है, तो फिर से सड़क किनारे दुकान सजा लेते हैं.
Also Read: रांची के लालपुर सब्जी मंडी का किया गया सर्वे, 630 लोगों ने दिया था आवेदन लेकिन हैं सिर्फ इतने दुकानदार
शेड बनाने व पेवर ब्लॉक बिछाने की है योजना :
शेष दुकानदारों को शिफ्ट करने के लिए रांची नगर निगम द्वारा मार्केट की छत पर 79 लाख की लागत से शेड बनाने व बिरसा समाधि स्थल के बगल के भूखंड पर 40 लाख की लागत से पेवर ब्लॉक बिछाने की योजना है. इसके लिए निगम ने टेंडर भी निकाला है. लेकिन, निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ है.
शेड बनाने व पेवर ब्लॉक बिछाने को लेकर टेंडर की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. बहुत जल्द यहां निर्माण कार्य शुरू करवाया जायेगा.
कुंवर सिंह पाहन, निगम के अपर प्रशासक