रांची: हर दिन लालपुर से लेकर कोकर रोड तक शाम होते ही जाम लग जा रहा है. सोमवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. इस सड़क पर शाम छह बजे से ही जाम लगना शुरू हो गया. धीरे-धीरे लालपुर से डिस्टिलरी तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम का मुख्य कारण पीस रोड से कोकर मिलनेवाली सड़क पर बेतरतीब तरीके से वाहनों का आना-जाना था. हर कोई अपने वाहन को पहले निकालने की होड़ में था. इसी में बाइक और ई-रिक्शा भी लोगों ने इधर-उधर लाकर लगा दिये. ऐसे में करीब आधे घंटे तक लोगों को जाम से जूझना पड़ा.
वहीं, इस जाम में लालपुर से कोकर जा रही एंबुलेंस भी फंस गयी. हॉर्न के बावजूद एंबुलेंस को रास्ता नहीं मिल रहा था. हालांकि बाद में रांची पुलिस ने रूट डायवर्ट कर एंबुलेंस को जाम से बाहर निकाला. बाद में जाम करीब शाम 6.35 बजे टूटा, जिससे यातायात सामान्य हो सकी.
Also Read: रांची : केटीएम बाइक लूटकांड मामले में दो गिरफ्तार, ऐसे दिया घटना को अंजाम
सीयूजे में सोमवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसे राज्य सरकार के चुनाव अधिकारी के निर्देश पर मुनमुन और सना के द्वारा आयोजित किया गया. इसमें स्नातक के विद्यार्थियों को मतदान को लेकर जागरूक किया गया. सभी छात्र स्किल एनहांसमेंट कोर्स के अंतर्गत अंडरस्टैंडिंग इलेक्ट्रोरल प्रोसेस इन इंडिया के विद्यार्थी थे. इन्हें मतदान के अधिकार के महत्व के बारे में समझाया गया. क्विज का भी आयोजन किया गया. तीन-तीन विद्यार्थियों की चार टीम में से एक को विजयी घोषित कर उन्हें टोकन उपहार भी दिया गया. विद्यार्थियों को हम हैं भारत और हमसे है भारत फिल्म भी दिखायी गयी. इस अवसर पर विवि इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के सदस्य व कैंपस एंबेसडर सुजय (शोधार्थी) और विभागाध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे.