रांची के लालपुर सब्जी मार्केट आज होंगे शिफ्ट, 275 दुकानदारों का सूची तैयार
रांची के लालपुर सब्जी मार्केट आज शिफ्ट होंगे. नगर निगम ने 275 सब्जी विक्रेताओं की सूची तैयार कर ली है. शिफ्टिंग कार्य में बाधा नहीं पहुंचे, इसके लिए नगर निगम द्वारा जिला प्रशासन से पर्याप्त मात्रा में फोर्स व मजिस्ट्रेट की मांग की गयी है.
Lalpur Vegetable Market: राजधानी रांची के लालपुर सब्जी मंडी के सब्जी दुकानदारों को आज यानी 06 जून मंगलवार को शिफ्ट किया जायेगा. इन्हें सब्जी मंडी की छत पर, सब्जी मंडी के किनारे बने 40 फीट के पैसेज व स्वामी विवेकानंद पार्क के कुछ हिस्सों पर बसाया जायेगा. दुकानदारों की शिफ्टिंग को लेकर लाइनिंग का काम निगम ने पूरा कर लिया है. दुकानदारों के इस शिफ्टिंग कार्य में बाधा नहीं पहुंचे, इसके लिए नगर निगम द्वारा जिला प्रशासन से पर्याप्त मात्रा में फोर्स व मजिस्ट्रेट की मांग की गयी है. दुकानदारों को व्यवस्थित किये जाने को लेकर अपर प्रशासक कुंवर सिंह पाहन व उप प्रशासक रजनीश कुमार ने भी लालपुर चौक से लेकर डिस्टिलरी पुल तक पैदल ही सफर किया.
इंफोर्समेंट टीम ने की माइकिंग
सोमवार को निगम की इंफोर्समेंट टीम ने माइक लेकर लालपुर सब्जी मंडी (Lalpur Vegetable Market) में अनाउंसमेंट भी किया. कहा गया कि मंगलवार को सड़क किनारे दुकान नहीं लगायी जाये, बल्कि सुबह में डिस्टिलरी पुल के पास दुकानदार पहुंचें. निगम की टीम यहां एक-एक कर दुकानदारों को बसाने का काम शुरू करेगी.
275 दुकानदारों की सूची तैयार
दुकानदारों की शिफ्टिंग के लिए नगर निगम ने 275 सब्जी विक्रेताओं की सूची तैयार कर ली है. इसका अनुमोदन टाउन वेंडिंग कमेटी से भी कराया गया है. दुकानदारों को बसाने का यह अभियान दिन के नौ बजे से शुरू होगा.
Also Read: रांची के लालपुर सब्जी मार्केट में कल से मांस और मछली की 74 दुकानें होंगी शिफ्ट