Lalpur Vegetable Market: लालपुर सब्जी मंडी में सड़क किनारे फिर से बाजार सजने लगा है. शनिवार को इस सड़क पर जगह-जगह सब्जी दुकानदार दुकानें लगाये हुए थे. हालांकि, इनकी संख्या कम थी. लेकिन, नगर निगम की रोक के बाद भी जिस प्रकार से दुकानदारों ने सड़क किनारे दुकान लगाने का काम शुरू किया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अगले एक से दो दिनों में फिर से सारे दुकानदार सड़क पर दुकान लगा ना शुरू न कर देंगे.
फुटपाथ दुकानदारों की मनमानी को देखते हुए रविवार से इस सड़क पर एक बार फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए नगर निगम ने जिला प्रशासन से फोर्स व मजिस्ट्रेट की मांग की है. इस संबंध में निगम के अपर प्रशासक कुंवर सिंह पाहन ने कहा कि दुकानदारों को सारी सुविधाएं दी जायेंगी. बशर्ते वे पहले सड़क खाली करें. वे निगम की ओर से चिह्नित जगह पर जायें. निगम उनको जरूरत की चीजें उपलब्ध करायेगा. ज्ञात हो कि नगर निगम ने मंगलवार को दुकानदारों को शिफ्ट करने के लिए अभियान चलाया था. दो दिनों तक निगम की इंफोर्समेंट टीम के तैनात रहने के कारण सड़क किनारे दुकानें नहीं लगीं. शनिवार से फिर से दुकानें सजने लगीं.
लालपुर सब्जी मंडी के दुकानदारों को व्यवस्थित करने के लिए नगर निगम ने सब्जी मार्केट की छत पर व मार्केट के किनारे के पैसेज पर जगह आवंटित किया है. लेकिन, चिह्नित जगह पर किसी प्रकार की सुविधा नहीं होने की बात कह कर फुटपाथ दुकानदार अब तक शिफ्ट नहीं हुए हैं. सड़क पर ही दुकान लगाने को लेकर पिछले तीन दिनों से आंदोलन कर रहे हैं.
Also Read: रांची के लालपुर सब्जी मार्केट आज होंगे शिफ्ट, 275 दुकानदारों का सूची तैयार