रांची : लालू से जुड़े पशुपालन घोटाला के सबसे बड़े मामले आरसी-47 ए/96 (डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी) में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में सुनवाई हुई. गुरुवार को छह आपूर्तिकर्ता आरोपियों की ओर से बहस हुई़ इसके साथ ही 46 अापूर्तिकर्ता की बहस पूरी हो गयी.
शेष नौ आपूर्तिकर्ता की ओर से बहस शुक्रवार को होगी. मामले में 55 आपूर्तिकर्ता आरोपी हैं. अदालत ने आठ अक्तूबर तक सभी की बहस पूरा करने का आदेश बचाव पक्ष को दिया है़ यह बातें सीबीआइ के वरीय विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने बतायी
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को आपूर्तिकर्ता की ओर से बहस पूरी होने के बाद राजनीतिज्ञ, डॉक्टर व ब्यूरोक्रेट की ओर से बहस शुरू होगी. आठ अक्तूबर के बाद दुर्गापूजा, दिवाली व छठ के लिए कोर्ट बंद हो जायेगा़. 16 नवंबर को कोर्ट खुलने के बाद अगली सुनवाई की संभावना है़