लालू प्रसाद को आज केली बंगला में किया जा सकता है शिफ्ट

लालू प्रसाद को आज केली बंगला में किया जा सकता है शिफ्ट

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2020 6:15 AM

रांची : रिम्स में इलाजरत लालू प्रसाद को बुधवार की सुबह केली बंगला (निदेशक आवास) में शिफ्ट किया जा सकता है. रिम्स के सूत्रों ने बताया कि लालू प्रसाद को शिफ्ट करने से संबंधित आदेश मिल गया है. सुबह 10 बजे तक शिफ्ट किया जा सकता है. शिफ्ट होने के बाद इलाज कर रहे डाॅक्टर उनकी नियमित जांच के लिए केली बंगला जायेंगे.

गौरतलब है कि पेइंग वार्ड व कॉटेज में कोरोना संक्रमिताें की संख्या बढ़ने से लालू का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने सुरक्षा की दृष्टि से शिफ्ट करने की सूचना रिम्स प्रबंधन को दी थी. रिम्स प्रबंधन काे यह भी बताया गया था को वर्तमान में लालू प्रसाद के लिए सबसे सुरक्षित स्थान केली बंगला है.

यहां टहलने केे लिए पर्याप्त जगह है. बेहतर स्वास्थ्य के लिए उनका टहलना जरूरी है. डॉक्टराें के आग्र्रह पत्र को प्रबंधन ने जिला पुलिस प्रशासन व जेेल प्रशासन को भेज दिया था. मंगलवार को जेल प्रशासन द्वारा शिफ्ट करने की सूचना दे दी गयी.

Next Article

Exit mobile version