10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवादार पॉजिटिव, लालू प्रसाद निगेटिव, फिर होगी जांच

रिम्स में इलाजरत लालू प्रसाद की कोरोना की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है, लेकिन उनका सेवादार पॉजिटिव पाया गया है. उसके पॉजिटिव पाये जाने से भय का माहौल हो गया है. लालू प्रसाद का इलाज कर रहे डॉक्टर भी आशंकित हैं, क्योंकि सेवादार लालू प्रसाद के साथ कमरे में रहता है.

  • सेवादार पॉजिटिव, लालू प्रसाद निगेटिव, फिर होगी जांच

  • लालू प्रसाद के तीन सेवादारों में से एक निकला है पॉजिटिव, दो निगेटिव

  • डॉक्टराें ने कहा कि चार दिन बाद लालू प्रसाद की दोबारा होगी जांच

रांची : रिम्स में इलाजरत लालू प्रसाद की कोरोना की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है, लेकिन उनका सेवादार पॉजिटिव पाया गया है. उसके पॉजिटिव पाये जाने से भय का माहौल हो गया है. लालू प्रसाद का इलाज कर रहे डॉक्टर भी आशंकित हैं, क्योंकि सेवादार लालू प्रसाद के साथ कमरे में रहता है.

फिलहाल लालू में कोरोना से संबंधित प्रारंभिक लक्षण भी नहीं आया है, इसलिए डॉक्टर चिंतित नहीं हैं. हालांकि चार दिन बाद उनकी दोबारा जांच की जायेगी. मालूम हो कि लालू प्रसाद के साथ रहनेवाले सेवादार ने शनिवार को सर्दी-खांसी की शिकायत इलाज कर रहे डॉक्टरों से की थी. सर्दी-खांसी होने पर डॉक्टरों ने गंभीरता से लिया.

सेवादार सहित दो अन्य की जांच कराने का फैसला लिया गया. लालू प्रसाद के तीनों सेवादारों ने जांच के लिए सैंपल दिया था. रविवार की शाम को रिपोर्ट आयी, जिसमें एक सेवादार पॉजिटिव पाया गया. सूचना मिलते ही उसे तत्काल लालू प्रसाद से सतर्क रहने को कहा गया है. सामान्य फ्लू का लक्षण दिखते ही बताने के लिए कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें