रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है. चारा घोटाला मामले में 14 वर्ष कैद की सजा पाने के बाद न्यायिक हिरासत में यहां रिम्स में भर्ती राजद प्रमुख का शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण जांच के लिए नमूना लिया गया था. रविवार को उसकी रिपोर्ट आ गयी, जिससे राजद सुप्रीमो के समर्थकों और रिम्स प्रशासन ने राहत की सांस ली.
राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती लालू प्रसाद यादव के इलाज का प्रभार संभाल रहे चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद ने कहा कि एहतियातन लालू प्रसाद यादव का भी कोरोना वायरस की जांच करने का निर्णय लिया गया था. उन्होंने कहा कि फिलहाल उनमें किसी तरह के कोविड-19 के लक्षण नहीं पाये गये हैं.
लालू यादव को चारा घोटाला के चार मामलों में अब तक सजा मिल चुकी है और उन्हें 14 वर्ष तक की कैद की सजा सुनायी जा चुकी है. सजा सुनाये जाने के बाद लालू प्रसाद यादव बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद थे. वहां तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था. अभी वह रिम्स के प्राइवेट वार्ड में इलाज करवा रहे हैं.
Also Read: कौन बनेगा झारखंड का नया पुलिस महानिदेशक, हेमंत सोरेन सरकार ने यूपीएससी को भेजे ये 5 नाम
उल्लेखनीय है कि झारखंड में 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से रांची और जमशेदपुर में दो-दो और व्यक्तियों समेत 7 की मौत हो गयी, जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 83 हो गयी है. शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 265 नये मामले सामने आये, जिन्हें मिलाकर राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,892 हो गयी है.
स्वास्थ्य विभाग की रविवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में रांची और जमदेशपुर में दो-दो, सरायकेला, रामगढ़ एवं धनबाद में एक-एक और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. इससे राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 83 हो गयी. राज्य के 7,892 संक्रमितों में से 3,521 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. 4,288 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है, जबकि 83 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है.
Posted By : Mithilesh Jha