9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू यादव के खाने पीने की इन चीजों पर लगी पाबंदी, 24 घंटे में 4 गिलास ही पी सकते हैं पानी, जानें वजह

चारा घोटाले में दोषी करार दिये जाने के बाद डॉक्टरों की निगरानी में इलाजरत हैं. अब डॉक्टरों ने उनके हाई प्रोटीन खाने की चीजों पर पबंदी लगी दी है, जबकि 24 घंटे में केवल 1 लीटर ही पानी पीने की अनुमति मिली है

रांची : चारा घोटाला में दोषी करार दिये जाने के बाद रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद का इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम ने उनके हाई प्रोटीन वाले खाद्य पदार्थ और पीने के पानी पर पाबंदी लगा दी है. उन्हें खाने में मटन, चिकन, मछली, अंडा और पनीर नहीं देने को कहा गया है.

वहीं किडनी की विशेषज्ञ डॉक्टर ने 24 घंटे में अधिकतम तीन से चार गिलास (एक लीटर) पानी पीने और दो मिलीग्राम से कम नमक का उपयोग करने की सलाह दी है. लालू प्रसाद के खाने-पीने पर यह पांबदी गुरुवार को किडनी की इजीएफआर रिपोर्ट 18 आने के बाद लगायी गयी है. हालांकि डायलिसिस करने के संबंध में अभी डॉक्टर एक मत नहीं हैं.

गुरुवार को लालू प्रसाद का बीपी और शुगर दोनों अनियंत्रित पाया गया. सुबह की जांच में शुगर का स्तर खाली पेट में 160 और बीपी का स्तर 164/90 मिला. शुगर का स्तर बढ़ा होने पर डॉक्टरों ने बीपी की दवा का डोज बढ़ा दिया है. लालू प्रसाद ने डॉक्टरों से पैर में दर्द और नींद की समस्या बतायी है. लालू प्रसाद ने गुुरुवार को नाश्ते के बाद लालू प्रसाद ने अंगूर खाने की इच्छा जतायी, जो उन्हें उपलब्ध करायी गयी.

लालू प्रसाद के इजीएफआर की रिपाेर्ट आ गयी है, जिसमें इजीएफआर 18 पाया गया है. किडनी की स्थिति को देखते हुए हाई प्रोटीन और नॉनवेज देना बंद कर दिया गया है. एक लीटर पानी और दो मिली ग्राम से कम नमक के इस्तेमाल की सलाह दी गयी है. हार्ट की जांच पहले की तरह सामान्य है.

डॉ विद्यापति, चेयरमैन, मेडिकल बोर्ड

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें