Lalu Prasad Yadav News, RIMS, Kelly Bunglow, Fodder Scam: रांची (राजीव पांडेय) : चारा घोटाला मामले के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) के निदेशक के बंगला से पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. बिहार के हालिया राजनीतिक घटनाक्रम के बाद रिम्स प्रबंधन की ओर से आनन-फानन में गुरुवार को इसका आदेश जारी किया गया. इसके बाद जेल प्रशासन और रांची पुलिस ने शाम 4:15 बजे उन्हें केली बंगलो से पेइंग वार्ड में पहुंचाया.
रिम्स प्रबंधन ने जेल आइजी को चिट्ठी लिखकर लालू प्रसाद को पेइंग वार्ड के 11 नंबर कमरे में शिफ्ट करने के लिए कहा है. रिम्स की ओर से जारी चिट्ठी में कहा गया है कि अस्पताल की पूर्व निदेशक मंजू गाड़ी और लालू प्रसाद का इलाज करने वाले डॉ उमेश प्रसाद की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि लालू प्रसाद को फिर से पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाये.
ज्ञात हो कि हाल के दिनों में लालू प्रसाद के बारे में कई ऐसी जानकारी सामने आयी, जिसमें कहा गया कि जेल मैनुअल का उल्लंघन हो रहा है. चारा घोटाला मामले की सजा भुगत रहे लालू प्रसाद के राजनीतिक विरोधियों ने आरोप लगाये थे कि राजद सुप्रीमो जेल से राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल हो रहे हैं.
Also Read: Indian Railways News/IRCTC: सिमडेगा, चतरा और खूंटी को रेल नेटवर्क से जोड़ने की तैयारी
बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने दावा किया था कि बिहार में स्पीकर के चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के एक नेता को लालू प्रसाद ने जेल से फोन किया और सरकार के उम्मीदवार को हराने में मदद मांगी.
RJD leader and former Bihar Chief Minister Lalu Prasad Yadav shifted back to Rajendra Institute of Medical Sciences (RIMS) from Kelly bungalow (RIMS Director's bungalow). pic.twitter.com/K3EBJR7kPG
— ANI (@ANI) November 26, 2020
सुशील कुमार मोदी ने ट्विटर पर वह फोन नंबर भी सार्वजनिक कर दिया था, जिस कथित नंबर से लालू प्रसाद ने एनडीए के विधायक से बात की थी. श्री मोदी ने दावा किया कि उन्होंने खुद इस नंबर पर फोन किया, तो लालू प्रसाद ने वह फोन उठाया. इसके बाद बिहार भाजपा के नेताओं ने रांची में जेल मैनुअल के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए मांग की कि लालू प्रसाद को बेऊर जेल भेज दिया जाना चाहिए.
Also Read: तीन दिन बाद बंगाल में गंगा नदी से निकली एक और लॉरी, केबिन में राजमहल के एक व्यक्ति का शव मिला
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से पहले राष्ट्रीय जनता दल के बिहार के एक नेता ने सोशल मीडिया पर लालू प्रसाद के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी. उस नेता ने तस्वीर के साथ लिखा था कि लालू प्रसाद यादव से मिला. उन्हें बिहार चुनाव की तैयारियों के बारे में ब्रीफ किया. फेसबुक पर जारी इस तस्वीर के बाद झारखंड भाजपा ने हेमंत सोरेन सरकार और जेल प्रशासन की आलोचना की थी.
Posted By : Mithilesh Jha