लालू प्रसाद यादव AIIMS में एडमिट, क्रिएटिनिन लेवल बढ़ने पर तेजस्वी बोले – स्वस्थ होने की करें दुआ

तबीयत बिगड़ने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आखिरकार एम्स प्रबंधन ने भर्ती किया. इससे पहले यहां के चिकित्सकों ने रिम्स में ही इलाज कराने की सलाह दी थी. इधर, लालू के पुत्र तेजस्वी यादव ने पिता के क्रिटनीन लेवल बढ़ने पर चिंता जतायी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2022 6:08 PM

झारखंड में चारा घोटाला के सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दिल्ली के एम्स में आखिरकार एडमिट कर लिया गया. मंगलवार की रात एम्स पहुंचने पर डॉक्टरों ने रांची के रिम्स में ही इलाज करनो की सलाह देते हुए एडमिट करने से इनकार कर दिया था. इसी बीच लालू यादव की तबीयत बिगड़ने पर एम्स को एडमिट करना पड़ा. इधर, लालू यादव के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव ने पिता के सेहत की चिंता सताते हुए संक्रमण बढ़ने की बात कही. उन्होंने लोगों से पिता के जल्द स्वस्थ होने की दुआ करने की अपील की है.

क्रिटनीन लेवल में हो रही बढ़ोतरी

तेजस्वी यादव ने कहा कि फिलहाल दिल्ली के एम्स में पिता का इलाज चल रहा है. कहा कि जब पिता रांची के रिम्स में इलाजरत थे, तब उनका क्रिटनीन लेवल 4.5 था. अब एम्स में इसका टेस्ट किया, तो यह बढ़कर 5.1 हो गया. वहीं, दोबारा टेस्ट करने पर यह 5.9 पर पहुंच गया है. पिता के शरीर में संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, जो चिंता का विषय है.

मंगलवार को रेफर हुए थे एम्स

मालूम हो कि ब्लड रिपोर्ट और हार्ट में गड़बड़ी के संकेत मिलने पर स्टेट मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था. बोर्ड में शामिल 5 विभागाध्यक्ष और इलाज कर रहे डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया था. इसी के तहत मंगलवार की शाम एयर एंबुलेंस से लालू यादव काे एम्स भेजा गया.

Also Read: इनकार के बाद दिल्ली एम्स ने लालू प्रसाद को किया भर्ती, किडनी में समस्या आने पर रिम्स ने किया था रेफर

एम्स के चिकित्सकों ने रिम्स में ही इलाज कराने की दी थी सलाह

इधर, मंगलवार की देर शाम एम्स पहुंचने पर वहां के डॉक्टर्स ने जांच कर यहां एडमिट करने से इनकार करते हुए रांची के रिम्स में इलाज कराने को कहा. इसके बाद बुधवार की शाम तक रांची आने की संभावना थी. रांची आने के लिए लालू प्रसाद यादव को दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया. लेकिन, इसी बीच उनकी तबीयत भी बिगड़ गयी. इसको देखते हुए तत्काल एम्स ले जाया गया, जहां इमरजेंसी के बाद उन्हें एडमिट कर लिया गया.

किडनी फैल्योर और असंतुलित बीपी-शुगर से जूझ रहे हैं लालू

मालूम हो कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव किडनी समेत अन्य बीमारियों से जूझ रहे हैं. 13 फीसदी किडनी ही काम रहा है. चिकित्सकों के मुताबिक, सीरम क्रिटनीन लेवल 4.6 है. वहीं, हाल की जांच रिपोर्ट में उनकी क्रिटनीन लेवल 4.01 और AGFR 15 आया था.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version